रक्षाबंधन पर बहनें उठाएंगी निशुल्क यात्रा का फायदा

रक्षाबंधन के दिन रोडवेज की सभी नॉन एसी बसों में महिलाओं के लिए राज्य की सीमा में निशुल्क यात्रा की सुविधा रहेगी.

यह सुविधा 28 अगस्त रात 12 बजे के बाद से 29 अगस्त रात 12 बजे तक मिलेगी. कार्यकारी निदेशक यातायात की ओर से जारी आदेश में रक्षा बंधन पर एसी-वोल्वो-मर्सिडीज नेशनल परमिट पर संचालित गाड़ियों को छोड़ शेष सभी श्रेणी की बसों में महिलाओं बालिकाओं को निशुल्क यात्रा सुविधा मुहैया कराने को कहा गया है. वहीं राजस्थान रोडवेज की ओर से दी जाने वाली छूट पर महिलाओं ने खुशी जाहिर की है. गौरतलब है कि पिछले काफी समय से राजस्थान रोडवेड प्रदेश की महिलाओं के लिए राजस्थान के सीमा क्षेत्र में इस तरह की छूट देता आया है. यहीं वजह है कि रक्षाबंधन पर बसों में महिलाओं की भारी भीड़ दिखाई देती है.

शून्य किराए का टिकट- उन्हें शून्य किराए का टिकट दिया जाएगा. वहीं रोडवेज प्रबंधन ने इस दिन राज्य से बाहर जाने वाली महिलाओं बालिकाओं से राज्य सीमा के बाद का पूरा किराया लेकर टिकट जारी करने के निर्देश दिए है.

आम दिनों में महिलाओं को 40 फीसदी की छूट- राज्य सरकार की पहल पर आम दिनों में भी महिलाओं, युवतियों, बालिकाओं को राजस्थान रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में 40 फीसदी की छूट मिलती है.

Post a Comment

और नया पुराने