हिंगोनिया गौशाला में गौ तस्करी की आशंका

जयपुर। राजधानी की
हिंगोनिया गौशाला में
गौ तस्करी होने की
आशंका के मामले का
खुलासा हुआ है। खुद नगर
निगम की समिति के
चेयरमेन भगवत देवल ने
इसका खुलासा किया है।
देवल ने हिंगोनिया
गौशाला का निरिक्षण
करने पर कई
अनियमितताएं पाई।
दरअसल, नगर निगम की
समिति के चेयरमेन भगवत
देवल ने गुरूवार को
हिंगोनिया गौशाला
का औचक निरिक्षण
किया, इस दौरान
गौशाला में कई
अनियमितताएं सामने
आई।निरिक्षण में कई
गायों की हालत बद से
बदतर मिली तो गिनती
के दौरान कुल गायों में से
228 गायें कम मिली।
जिस पर चेयरमेन ने आयुक्त
गौशाला अशोक स्वामी
को तलब किया लेकिन
आयुक्त भी कोई
संतोषप्रद जवाब नहीं दे
पाए। जिसके बाद देवल ने
हिंगोनिया गौशाला में
गायों की तस्करी की
आशंका जताई। देवल ने
228 गायों की चोरी का
मामला कानोता थाने में
दर्ज कराया है।
देवल ने मामले में जल्द से
जल्द जांच कर दोषी
अधिकारियों के
खिलाफ कार्रवाई को
कमिश्नर नगर निगम और
महापौर निर्मल नाहटा
को पत्र लिखा है।
गौरतलब है कि गायों के
संरक्षण को लेकर खोली
गई हिंगोनिया गौशाला
में अनियमितता के
लगातार नए नए विवाद
सामने आ रहे हैं।


Post a Comment

और नया पुराने