राजस्थान में गौ हत्या के बाद तनाव, चूरू में दर्जनों दुकानें जलाई, बस-ट्रक फूंक

राजस्थान के चूरू शहर में गुरुवार को गौ हत्या का मामला सामने
आने के बाद हिंसा भड़क गई. देर रात तक शहर में एक दर्जन से
अधिक दुकानों को आग लगा दी गई और बस-ट्रक फूंक दिए गए.
चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ के गृह नगर में इस हिंसक
माहौल के बाद धारा-144 लगा दी गई है लेकिन माहौल अब
भी तनावपूर्ण है.
उल्लेखनीय है कि चूरू में एक घर में गौवंश के अवशेष मिलने के बाद
गुरुवार रात से उपजा विवाद पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया
है. गौवंश मिलने से गुस्साएं लोग शहरभर में उत्पात मचा रहे है.
विरोध स्वरुप निकले जुलूस में शामिल लोगों ने पुराना बस स्टैंड
की करीब एक दर्जन गुमटियों को आग के हवाले कर दिया. वहीं
पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक निजी बस और एक ट्रक को भी आग
लगा दी. इस अतिरिक्त बाजार में खड़े अन्य वाहनों पर भी
पथराव कर उन्हे क्षतिग्रस्त कर दिया. पूरा शहर ही दहशत के
साए में जी रहा है.
पुलिस पर हावी उत्पाती- पुलिस की आंखों के सामने भीड़
लगातार उत्पात मचाती रही लेकिन पुलिस बेबस ही नजर आई.
पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद भीड़
बेकाबू होकर उत्पात मचाना जारी रखा.
आग की तरह फैली खबर- सोश्यल मीडिया के जरिए यह खबर
आग की तरह चारों ओर फैल गई. सोश्यल मीडिया में खबर आने के
बाद आस-पास के इलाकों से लोग बाजारों में इकट्ठा होने लगे.
देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई. और भीड़ बेकाबू हो गई. जब तक
पुलिस कुछ समझ पाती उससे पूर्व स्थिति नियंत्रण से बाहर हो
चुकी थी. लोग दुकानों समेत वाहनों को आग के हवाले कर चुके
थे.
धारा 144 लागू- स्थिति की गंभीरता के देखते हुए पूरे चूरू शहर में
धारा 144 लागू कर दी गई है. जिला कलेक्टर अर्चना सिंह ने
धारा 144 लागू करने के साथ ही स्कूलों की छुट्टी की घोषणा
कर दी है. वहीं व्यापारियों ने बाजार बंद का आह्वान किया
है.
चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ पहुंचे चूरु- शुक्रवार सुबह
स्थितिका जायजा लेने के लिए चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र
राठौड़ चूरु पहुंच चुके है. राठौड़ पुलिस व सम्बन्धित
अधिकारियों से स्थिति का जायजा ले रहे है. राठौड़ ने लोगों
से अपील की है कि लोग शांति बनाए रखे.
क्या है पूरा मामला- चूरू शहर के वार्ड 14 में रामसरा रोड पर
गुरुवार रात पुलिस को एक घर में जमीन में दबा कर रखे गए गाय के
अवशेष मिलने की सूचना मिली. सादुलपुर के नरडिय़ा मोहल्ला
निवासी हाल वार्ड 14 निवासी आरिफ गुरुवार रात गाय का
सिर लेकर घर से निकला. आस-पास रहने वाले लोगों ने हाथ में
गाय का सिर देखा. पूछताछ करने पर आरिफ झगड़ा करने लगा.
इस पर लोगों ने युवक को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. मौके
पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.
एएसपी राजकुमार चौधरी, सदर थानाधिकारी राजवीर सिंह,
कोतवाली थानाधिकारी भूपेंद्र सोनी मय जाप्ते के मौके पर
पहुंचे. भीड़ को समझाकर शांत किया. युवक के घर की तलाशी में
पुलिस को कच्चे आंगन में अलग-अलग गड्ढ़ों में दबाकर रखे गए गाय
के और अवशेष मिले. पुलिस युवक व उसकी मां को पूछताछ के
लिए थाने ले गई. अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय पशु
चिकित्सालय भिजवाया. यहां भी लोगों की भीड़ एकत्रित
हो गई.

Post a Comment

और नया पुराने