पहले दिन दो पर्चे भरे

सायला। पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले चुनाव की अधिसूचना शनिवार को जारी की गई। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उपखंड अधिकारी) संजय कुमार वासु ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सायला पंचायत समिति क्षेत्र में तृतीय चरण में होने वाले चुनाव की अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना जारी होने के साथ ही पहले दिन एक भाजपा व एक निर्दलीय ने पंचायत समिति सदस्य के लिए पर्चे भरे। दोनों ही पर्चे पंचायत समिति क्षेत्र वार्ड संख्या 11 से जितेन्द्र कुमार पुत्र भवजी राजपुरोहित ने भरे है। इस दौरान राजपुरोहित के कई समर्थक मौजूद थे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के लिए निर्धारित कार्यक्रम के तहत 20 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र लिये जायेंगे। जिनकी संवीक्षा 21 जनवरी को की जायेगी। वहीं 22 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। तीसरे चरण के तहत 30 जनवरी को सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
चुनावी सरगर्मियां हुई तेज
पंचायतीराज चुनाव के तीसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। सूत्रो के अनुसार बीजेपी व कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दल पार्टी आलाकमान के निर्देशानुसार उम्मीदवारों के पैनल को अन्तिम रूप देने में लगे है। वहीं दोनों प्रमुख दल एक-दूसरे की लिस्ट का इंतजार कर रहे है। जिसके चलते पहले दिन कांग्रेस से एक भी नामांकन पत्र नहीं भरा गया। वहीं बीजेपी से केवल एक नामांकन पत्र ही भरा गया।

Post a Comment

और नया पुराने