66वां गणतंत्र दिवस : राजपथ पर ओबामा ने देखी भारत की ताकत और संस्कृति

नई दिल्ली: भारत आज अपना 66वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राजपथ पर गणतंत्र दिवस की भव्य परेड निकाली गई। इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पीएम नरेंद्र मोदी और समारोह के चीफ गेस्ट अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ राजपथ पर पहुंचे। यह पहली बार है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने बतौर चीफ गेस्ट गणतंत्र दिवस परेड को देखा।  इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और आर्मी चीफ भी इस दौरान मौजूद रहे।
राजपथ पर मौजूद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पीएम मोदी, बराक ओबामा, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर

दिल्ली क्षेत्र के जनरल आफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रतो मित्रा ने परेड की कमान संभाली, जबकि दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ, मेजर जनरल अभय कृष्ण परेड के सेकेंड-इन-कमांड रहे। इस साल गणतंत्र दिवस परेड की थीम 'नारी शक्ति' रही। थल, जल और वायु सेना के महिला सैन्यदल ने परेड में हिस्सा लिया।

Post a Comment

और नया पुराने