जसवंतसिंह विश्नोई सेंट्रल वूल बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त

जसवंतसिंह विश्नोई सेंट्रल वूल बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त

जोधपुर. जोधपुर के पूर्व सांसद जसवंतसिंह विश्नोई को सेंट्रल वूल डवलपमेंट बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है। केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री ने शुक्रवार को उनके नाम की घोषणा की। जसवंतसिंह पहले ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जो जोधपुर के हैं और वूल बोर्ड का हैडक्वार्टर भी जोधपुर ही है। विश्नोई रविवार को जोधपुर आएंगे। चेयरमैन बनने के बाद उन्होंने कहा कि राजस्थान भेड़ पालन और ऊन संवर्धन का प्रमुख केंद्र है, वे राजस्थान को फोकस करते हुए देश भर के ऊन बुनकरों की आर्थिक हालत सुधारने का प्रयास करेंगे। विश्नोई दो बार यहां से सांसद रहे हैं।

एक बार विधायक रहते हुए प्रदेश में मंत्री पद भी संभाला है। एक नुशासित कार्यकर्ता के तौर पर लंबे समय से पार्टी को समर्पित विश्नोई इस बार भी एमपी प्रत्याशी के प्रमुख दावेदार रहे, मगर जातिगत समीकरणों के कारण उन्हें टिकट नहीं दिया था, मगर उन्हें महत्वपूर्ण पद दिए जाने की उम्मीद की जा रही थी। वूल बोर्ड के चेयरमैन का पद उन्हें ग्रामीण पृष्ठभूमि के कारण भी मिला है। उन्होंने बताया कि वे पशुपालकों के जीवन और परिस्थितियों को बेहद करीब से जानते हैं, इसलिए इस पद पर रहते हुए वूल बोर्ड की योजनाओं का प्रसार करेंगे तथा मोटिवेशनल प्रोग्राम से भेड़ पालन ऊन संवर्धन का काम आगे बढ़ाएंगे।

Post a Comment

और नया पुराने