चित्तौडग़ढ़। बच्चे नहीं पढ़ सके किताब, अध्यापक को मिला निलबंन का खिताब

बच्चे नहीं पढ़ सके किताब, अध्यापक को मिला निलबंन का खिताब

22113images (3)
 चित्तौडग़ढ़। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चित्तौडग़ढ़ जिले के भादसोडा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मीरागंज का अचानक निरीक्षण किया, जहां 16 बच्चों को एक अध्यापक पढ़ा रहा था। चौथी कक्षा तक के यह बच्चे पढऩा-लिखना नहीं जानते।
इस पर मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने सख्त नाराजगी जताई और जिला कलेक्टर को यहां कार्यरत अध्यापक और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस पर अध्यापक राम लाल को निलम्बित कर दिया गया और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को चार्जशीट दी गई।
मुख्यमंत्री ने पंचायत समिति कपासन के जूना कीरखेड़ा गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। श्रीमती राजे को स्कूल की प्रधानाध्यापिका एवं वहां उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के लिए दो कमरों के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई थी, जिन्हें स्कूल परिसर की बजाय दूसरी जगह बना दिया गया। मुख्यमंत्री ने इस पर गहरी नाराजगी जताई और जिला कलक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।

Post a Comment

और नया पुराने