बाड़मेर। भाटी को मिलेगा केलागरी और कनाड़ा राणा अवार्ड

बाड़मेर। राजस्थानीभाषा आंदोलन में सक्रिय योगदान के लिए राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी को केलागरी और कनाड़ा राणा अवार्ड तीस अगस्त को टाउन हॉल जोधपुर में आयोजित होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा। भाटी को यह सम्मान उनके द्वारा राजस्थानी भाषा आंदोलन में योगदान के उपलक्ष्य में दिया जा रहा हैं। समिति के संरक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठौड़ ने बताया कि भाटी को बाड़मेर-जैसलमेर में उनके द्वारा राजस्थानी भाषा आंदोलन में योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है। समारोह में न्यायाधीश दलबीर भंडारी भाटी को सम्मानित करेंगे। समारोह में अरब देश में फंसे 82 भारतीयों को सुरक्षित लाने में योगदान देने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। समारोह में राजस्थानी पत्रिका कथेसर का लोकार्पण किया जाएगा। मुख्य न्यायाधीश राजस्थान सुनील अम्बवानी विशिष्ट अतिथि होंगे। पूर्व महाराजा गजेसिंह अध्यक्षता करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने