नई दिल्ली। चार नए राज्‍यपाल नियुक्‍त, कल्‍याण को मिला राजस्‍थान

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने चार राज्यों के लिए नए राज्यपालों के नाम की घोषणा की है। राष्ट्रपति भवन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा के राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं। नए राज्यपालों में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया है। गुजरात असेंबली के स्पीकर वजुभाई वाला को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। पूर्व केंद्रीय...
मंत्री सी. विद्यासागर राव को महाराष्ट्र और बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष रहीं मृदुला सिन्हा को गोवा का राज्यपाल बनाया गया है।इससे पहले गृह मंत्रालय ने राज्यपालों के नाम की सूची राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजी थी। राज्यपालों के नामों पर राष्ट्रपति ने अपनी मुहर लगा दी।
इस बीच केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित ने भी सोमवार सुबह गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। समझा जा रहा है कि शीला की यह मुलाकात मोदी सरकार की उस मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत यूपीए कार्यकाल में नियुक्त किए गए राज्यपालों को हटाने की कवायद जारी है।

इससे पहले रविवार को मिजोरम तबादला होने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकर नारायणन ने इस्तीफा दे दिया था।

Post a Comment

और नया पुराने