राजस्थान के सांसद करते रहे फोन का इंतजार

नई दिल्ली। राजस्थान में मिशन 25 पूरा करने के बाद भी राजस्थान के सांसदों को नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में वह जगह नहीं मिली जिसकी उन्हें आस थी। राजस्थान से एकमात्र सांसद निहाल मेघवाल को ही मोदी की कैबिनेट की जगह मिल पाई। वह भी बेहद आखरी समय में। राष्ट्रपति भवन को मंत्रियों की जो पहली सूची भेजी गई थी उसमें उनका नाम नहीं था और बाद में भेजी गई दूसरी सूची में मेघवाल का नाम जोड़ा गया। जबकि बाकी सांसदों को भी मंत्री बनने के लिए फोन का अंतिम समय तक इंतजार रहा।शपथ ग्रहण समारोह का वक्त जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा था सांसदों में निराशा और नाराजगी बढ़ती जा रही थी। हालांकि प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने संासदों की निराश नाराजगी दूर करने के लिए उन्हें भरोसा दिलाया कि अगली बार जब मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा तो वह राजस्थान को अच्छा प्रतिनिधित्व दिलाने की पूरी कोशिश करेगी।बीकानेर-राजस्थान हाऊस में दिन भर रही गहमागहमीमोदी मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए राजस्थान के सांसद एक-दो दिन से लॉबिंग में लगे रहे। सोमवार को बीकानेर हाऊस और राजस्थान हाऊस में दिन भर गहमागहमी बनी रही और सांसद अपने-अपने हिसाब से रणनीति बनाते रहे। मंत्रिमंडल में जगह पाने की आस में कोई सांसद पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मिलने पहुंच गए तो कोई वैकेया नायडू तो कोई अरूण जेटली के पास जाकर अपनी दावेदारी पेश की। सब अपने-अपने तरीके से केंद्रीय नेताओं के जरिए दबाव बनाने की कोशिश करते रहे। सांसदों के आपसी खींचतान के कारण सही समय पर राजस्थान से मंत्रियों का चयन नहीं हो पाया। सूत्रों के मुताबिक कई सांसद अंतिम समय तक मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए फोन का इंतजार करते रहे। मंत्री पद के लिए जिन सांसदों का नाम आगे बताया जा रहा था उनमें अर्जुन मेघवाल, सांवरलाल जाट, दुष्यंत सिंह और हरीश चंद्र मीणा का नाम शामिल था। लेकिन मौका हाथ आया निहाल मेघवाल के। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश नेतृत्व राजस्थान से केवल एक सांसद को मंत्री बनने का मौका मिलने पर अन्य सांसदों को इस बात की तकलीफ थी कि प्रदेश की 25 में से 25सीट भाजपा को मिलने के बाद राजस्थान के सांसदों को वह प्रतिनिधित्व नहीं मिला जिसके वह अधिकारी थे। प्रदेश की एकमात्र महिला सांसद संतोष अहलावत को उम्मीद थी कि उन्हें जरूर मोदी का बुलावा आएगा। अजमेर से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को हराने वाले सांवरलाल जाट को उम्मीद है कि अगली बार राजस्थान के और सांसदों का नंबर जरूर आएगा।

Post a Comment

और नया पुराने