स्टार्टअप ओपन लेकर आएगा छोटे कारोबारियों के लिए और स्टार्ट-अप के लिए क्रेडिट कार्ड


कारोबारियों के लिए क्रेडिट कार्ड केन्द्र सरकार द्वारा छोटे कारोबारियों के लिए और स्टार्ट-अप के दैनिक खर्चों को मैनेज करने के लिए स्टार्टअप ओपन द्वारा एक क्रेडिट कार्ड लाँच किया जा रहा है। इस क्रेडिट कार्ड के जरिये कारोबारी अपने बिजनेस में दैनिक जरूरत की चीजों की खरीददारी कर सकते हैं। क्या है क्रेडिट कार्ड स्कीम ? ओपन क्या है? क्रेडिट कार्ड पार कितना खरीदारी हो सकती है ? इगर ग्लोबल का ओपन में 30 मिलियन डॉलर का निवेश क्या है क्रेडिट कार्ड स्कीम ? स्टार्टअप कंपनी ओपन स्टार्टअप द्वारा छोटे और मध्यम उद्योगों (SMEs) और स्टार्टअप्स के लिए एक क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया जायेगा। इस क्रेडिट कार्ड के जरिये कारोबारी अपने खर्चों को मैनेज करने में सहायता मिलेगी। कारोबारी इस क्रेडिट कार्ड की मदद से 60 हजार से 3 लाख तक तक की खरीददारी तत्काल कर सकते हैं। खरीददारी करने के बाद पैसों का भुगतान करने के लिए कारोबारी को 60 दिनों का समय मिलेगा। ओपन क्या है? ओपन एक स्टार्ट-अप कंपनी है जो छोटे कारोबारों को बिजनेस बैंकिंग सर्विस देता है। ओपन कंपनी ने कारोबारियों के लिए क्रेडिट लाँच करने के लिए वीजा कंपनी के साथ समझौता किया है। वीजा कंपनी से समझौता के तहत ही ओपन कंपनी द्वारा कारोबारियों और स्टार्ट –अप के लिए क्रेडिट कार्ड लाया जा रहा है। इस क्रेडिट कार्ड का नाम फाउंडर्स कार्ड रखा गया है। ओपन कंपनी के अनुसार ने यह कार्ड एशिया में अपनी तरह का पहला क्रेडिट कार्ड होगा जो तमाम खर्चों और सब्सक्रिप्शन को मैनेज किया जा सकता है। इस कार्ड से प्रमोटर्स और फाइनेंस टीम को मदद मिलेगी। कंपनी के अनुसार इस कार्ड का इस्तेमाल करने वाले कारोबारियों को रिवार्ड्स पॉइंट्स भी मिलेंगे जिसमें क्लाउड होस्टिंग, को वर्किंग, एयरपोर्ट लॉन्ज का एक्सेस शामिल है। क्रेडिट कार्ड पार कितना खरीदारी हो सकती है ? कार्ड पर क्रेडिट लिमिट 60,000 से 3 लाख रुपये है जबकि अंडर राइटिंग का ध्यान ओपन खुद ही देखेगी। इस कार्ड को सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल में लॉन्च किया गया। 2017 में शुरू हुई स्टार्टअप कंपनी ओपन बैंकों के साथ पार्टनरशिप करके कारोबारियों को बिजनेस अकाउंट की सुविधा देती है। इस अकाउंट में उन्हें पेमेंट्स को भेजने और लेने की सुविधा मिलती है। इसमें बैंकिंग और बिजनेस ऑपरेशंस को जोड़ने के लिए एक ऑटोमेटेड बुककीपिंग की सुविधा भी मिलती है। यह प्लेटफॉर्म 2 लाख से ज्यादा छोटे और मध्यम उद्योगों (SMEs) को सेवा देता है जिसमें सालाना 6।5 बिलियन डॉलर से ज्यादा के ट्रांजैक्शन किए जाते हैं। ओपन का दावा है कि वह महीने में 35,000 से ज्यादा SMEs जोड़ेगी और एशिया-पैसेफिक रीजन के बाजारों में ग्रोथ की ओर बढ़ रही है। साथ ही अमेरिका और मीडिल ईस्ट में आने वाले महीनों में ध्यान देगी। वीजा ने भारत में पिछले साल फिनटेक फास्ट ट्रैक प्रोग्राम की शुरुआत की थी। वीजा के ग्रुप कंटरी मैनेजर टी आर रामचंद्रन के मुताबिक इसका मकसद घरेलू स्टार्टअप को बढ़ावा देना और इसके लिए उनको पेमेंट्स के साथ कमर्शियल सोल्यूशन्स मुहैया करवाना है। इगर ग्लोबल का ओपन में 30 मिलियन डॉलर का निवेश टाइगर ग्लोबल ने ओपन में इस साल जून में 30 मिलियन डॉलर का निवेश किया था। इसमें 150 मिलियन डॉलर की वैल्यूएशन पर निवेश किया गया था। इससे पहले कंपनी ने ब्राजील के unicorn Nubank को बैक किया था। जहां Nubank B2C पर आधारित है, वहीं ओपन के पास B2B मॉडल है। नियो बैंकिंग एशिया में एक नया कॉन्सेप्ट है लेकिन यूरोप में कई नियो बैंकिंग स्टार्टअप जैसे Revolut, N26, Monzo आदि काम करते हैं। इन्होंने अपनी लॉन्च होने के कुछ महीनों के भीतर 1 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन का आंकड़ा छू लिया। सोर्स: फाइनेंशियल एक्सप्रेस

Post a Comment

और नया पुराने