वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना लक्ष्य : रवि बिश्नोई



वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना लक्ष्य : रवि बिश्नोईजोधपुर| जोधपुर के बिरामी गांव निवासी रवि बिश्नोई भारतीय अंडर-19 टीम में चुने गए हैं। भारतीय टीम में चुने जाने पर रवि...

जोधपुर| जोधपुर के बिरामी गांव निवासी रवि बिश्नोई भारतीय अंडर-19 टीम में चुने गए हैं। भारतीय टीम में चुने जाने पर रवि उत्साहित है। साेमवार काे भास्कर से बात करते हुए रवि ने कहा कि वे इंग्लैंड मेंं हाेने वाली त्रिकाेणाीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। रवि ने कहा कि इंग्लैंड अाैर घरेलू प्रतियोगिता के प्रदर्शन के अाधार पर उन्हें वल्डर् कप टीम में जगह मिलनी की अाशा है। अंडर-19 वर्ल्ड कप अगले साल जनवरी में हाेगा। रवि ने बताया कि इंग्लैंड रवानगी से पहले शिविर अायाेजित किया जाएगा, उसके बाद भारतीय टीम 15 जुलाई काे इंग्लैंड रवाना हाेगी। उनहोंने बताया कि परिवार के सहयाेग अाैर कड़ी मेहनत के बल पर उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली है। स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी में खिलाड़ियों ने मिठाई खिलाकर रवि बिश्नोई को बधाई दी। जाेधपुर के क्रिकेट खिलाड़ियों ने खुशी का माहौल

रवि बिश्नाेई के भारतीय टीम में चुने जाने पर स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों में खुशी का माहौैल है। खासकर यहां की स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी उत्साहित नजर अाए, जहां रवि ने काेचिंग हासिल की। साेमवार काे एकेडमी के खिलाड़ियों ने रवि बिश्नाेई का स्वागत करते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दाैरान एकेडमी के काेच प्रद्युत सिंह अाैर शाहरूख खान ने रवि बिश्नाई के उज्जवल भविष्य की कामना की। लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं रवि
रवि बिश्नाेई घरेलू टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हींने राजस्थान की टीम से खेलते हुए कूचबिहार ट्रॉफी में 47 विकेट लिए। जबकि वीनू मांकड़ ट्राॅफी में रवि ने 22 विकेट लेकर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया। उस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें इंडिया अंडर-19 ब्लू टीम में शामिल किया गया था। उसके बाद चैलेंजर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए रवि ने तीन मैचों में छह विकेट हासिल किए। इसी के आधार पर उन्हें बाद में भारतीय अंडर-19 ए टीम में शामिल किया गया। इस टीम ने दक्षिण अफ्रीका व अफगानिस्तान के विरुद्ध मैच खेले , जिनमें रवि विश्नोई ने तीन मैचों में सात विकेट लेकर बीसीसीआई के चयनकर्ताओं का ध्यान अाकषिर्त किया। रवि के पिता मांगीलाल विश्नोई शिक्षक हैं।

Post a Comment

और नया पुराने