बिश्नोई समाज ने नीट की फ्री कोचिंग के लिए चुने 20 बच्चे


समाज ने नीट की फ्री कोचिंग के लिए चुने 20 बच्चेजोधपुर। बिश्नोई समाज के प्रतिभाशाली व जरूरतमंद बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए गठित समराथल फाउंडेशन ने वर्ष.. जोधपुर जागो तुम न्यूज । बिश्नोई समाज के प्रतिभाशाली व जरूरतमंद बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए गठित समराथल फाउंडेशन ने वर्ष 2019-20 की चयन प्रक्रिया पूरी की। विलहेश्वर टॉवर सुभाष नगर जोधपुर में डॉ. जैताराम विश्नोई परीक्षा नियंत्रक जेएनवीयू जोधपुर के निर्देशन में प्रो. सुनीता लूंकड़, प्रो. प्रवीण गहलोत, प्रो. नरेश कुमार अरोड़ा के बोर्ड ने साक्षात्कार लिए। तीन दिन चली प्रक्रिया में

माजिक व आर्थिक स्तर को जांच कर 20 प्रतिभाशाली व जरूरतमंद विद्यार्थियों का चयन किया गया। इस दौरान समराथल फाउंडेशन के अध्यक्ष एनआर विश्नोई एम्स, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई आरएएस जेडीए, फाउंडेशन महासचिव डॉ. धर्मपाल विश्नोई, संगठन सचिव महेश धायल, बाड़मेर ब्लॉक कॉर्डिनेटर रघुनाथ खीचड़, अनिल उदाणी, प्रमोद जाणी, भजनलाल जांगू, डॉ पुष्पेन्द्र, डाॅ तेजपाल राव, महिपाल जाणी जोधपुर, जयप्रकाश खिलेरी, रामरतन, स्वरूपराम, गोगाराम, सोमाराम इत्यादि पदाधिकारी मौजूद रहे। इन चयनित बच्चों को नीट की निशुल्क कोचिंग करवाई जाएगी। इसकी देखरेख फाउंडेशन के पदाधिकारी करेंगे। 

Tags

Post a Comment

और नया पुराने