लीलावती हॉस्पिटल में पैदा हुआ तीन इंच का बच्चा

स्वस्थ और पुष्ट माताओं के गर्भ से पैदा होनेवाले शिशु का सामान्य वजन 3.5 किलोग्राम माना गया है. लेकिन राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक अस्पताल इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. कारण यहां जन्में एक शिशु का वजन. सूरतगढ़ तहसील के मानेवाला गांव के रहने वाले रविंद्र कुमार की पत्‍नी गोगाबाई ने अपने नाम के हिसाब से एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया है जिसका वजन करीब 6 किलो है. जन्‍म के समय इस नवजात बच्‍चे का वजन 6 किलो मापा गया है. इस बच्चे को देश का सबसे बड़ा वजनी बच्चा माना जा रहा है.

यह तो वह बच्चा हुआ जिसका भारी शरीर लोगों को चकित कर रहा है. अब आपको जानकारी देते हैं उस नवजात बच्चे के बारे में, जो विश्व का सबसे छोटा (कम वजनी) बच्चा है.
मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में जन्मा मात्र तीन इंच का यह नवजात बच्चा देखने में किसी छोटे से जीव का बच्चा लग रहा है. चिकित्सकों के अनुसार इस तरह के बच्चों में शरीर का अंग पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाता हैं. हाथ की उंगलियों को शय्या समझ लेटा हुआ यह बच्चा विश्व में हर किसी के लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है

https://www.youtube.com/watch?v=kXPMhbYS36o#t=23

Post a Comment

और नया पुराने