रायसिंह नगर में किसान से रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार


बीकानेर।राजस्थान भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो ने गंगानगर जिले के रायसिंहनगर में राजस्व पटवारी को आज एक किसान से एक हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक आनंद कुमार स्वामी ने बताया कि रायसिंहनगर तहसील के लिकमे वाला गांव के किसान महावीर भाखर को अपने खेत की साख सीमा बनवानी थी।
इसके लिए नियमानुसार उसने अपने दस रिश्तेदारों की जमीन के कागजात की फाइल राजस्व पटवारी विश्वदीप विश्नोई को दी तो उसने रिपोर्ट दर्ज करने की एवज में प्रति फाइल 100 रुपए की रिश्वत की मांग की।
उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत महावीर ने ब्यूरो की चौकी में की तो, ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए महावीर को एक हजार रुपए देकर सुबह करीब दस बजे रायसिंहनगर के वार्ड दो में स्थित विश्वदीप के नवनिर्मित मकान में भेजा जहां विश्वदीप ने जैसे ही रिश्वत ली, तुरंत ब्यूरो के दल ने उसे दबोच लिया। उन्होंने बताया कि उसकी सम्पत्ति की जांच की जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने