एक लाख की अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

माड़वा भणियाना सड़क पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस की कार्रवाई 
पोकरण। पोकरण पुलिस ने शुक्रवार को बडी कार्यवाही करते हुए पंचायती राज चुनावो के दौरान गा्रमीण क्षेत्रो में सप्लाई होने जा रही अवैध शराब से भरी एक कार को जब्त कर दो आरोपियों को गिरप्तार किया। अवैध शराब की कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई गई । जब्त कार के पीछे कमल के फूल का चित्र व पीएचईडी लिखा हुआ था। कार के आगे पीछे नम्बर प्लेट भी नहीं थी।

थानाधिकारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पांचाल के निर्देशों की पालना में मुखबिर से मिली सूचना पर यह नाकेबंदी की गई थी। इसके दौरान माडवा, भिणीयाणा सड़क मार्ग पर वाहनों की तलाशी प्रारंभ की गई। उसी दौरान माडवा की तरफ से आ रही कार को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरे 25 कार्टून पाए गए। उन्होंने बताया कि कार में सवार युवकों को पूछाताछ करने पर वे संतोषजनक जबाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने शराब से भरी कार को जब्त कर उसमें सवार कंवराज सिह पुत्र गोरधनसिंह व डुगरसिंह पुत्र अमानसिंह निवासी राजमथाई को गिरप्तार कर मामला दर्ज किया।

Post a Comment

और नया पुराने