7 करोड़ का है यह ‘भैंसा’, रोजाना कमाता है 20 हजार

कुरुक्षेत्र (31 जनवरी): हरियाणा और पंजाब में दुनिया की सबसे बेहतरीन मुर्रा भैंस प्रजाति पाई जाती है। कुछ पशु तो इतने शानदार होते हैं जिनकी कीमत करोड़ों में आंकी जाती है। 

किसी भी इंसान के पास इतने कीमती पशु का होना अपने आप में शान की बात है। कुरुक्षेत्र के इस मूर्रा प्रजा‌ति के भैंसे की कीमत  करोड़ों में है। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 7 करोड़ रुपये लग चुकी है लेकिन मालिक भैंसे के मालिक ने इस बेंचने से इनकार ‌कर दिया है।


रिपोर्ट के अनुसार, इस भैंसे का नाम युवराज है और इसका वजन 1400 किलोग्राम है। सात करोड़ रुपये की कीमत लगने से युवराज यहां पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। तमाम लोग इसे देखने आ रहे हैं। भैंसा युवराज को रखने वाले किसान करमबीर सिंह का कहना है कि युवराज की मां एक दिन में 26 लीटर से ज्यादा दूध देती है। 

आकर्षण्‍ा का केंद्र बने युवराज मालिक की कमाई का एक अच्छा साधन भी है। करमबीर बताते हैं कि वह रोजाना 15000 से 20000 रुपये तक युवराज का सीमेल बेंच कर कमा लेते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने