बाड़मेर। फेसबुक पर हुआ प्यार, पहुंचा हवालात

बाड़मेर। सोलह माह पहले फेसबुक के जरिए परवान चढ़ा प्यार अंतत: मंगलवार को हवालात पहुंचा। शादीशुदा होने के बावजूद युवक व युवती ने अपने घर छोड़ दिए और पुलिस से बचने के लिए देश के विभिन्न शहरों में भागते रहे। फिर भी पुलिस व कानून से बच नहीं पाए। बाड़मेर शहर के रेलवे कुआ संख्या तीन निवासी एक विवाहिता 27 मई 2013 को दोपहर तीन बजे घर छोड़कर चली गई। विवाहिता के ससुर ने शहर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया कि उसकी पुत्रवधु बावन तोला सोना व 1.23 लाख रूपए नकद लेकर घर से गायब हो गई। पुलिस सक्रिय हुई, लेकिन विवाहिता का कहीं पता नहीं चला। उसकी तलाश में पुलिस टीमों ने राजस्थान के जयपुर व आस-पास के सभी जिलों एवं राज्य के बाहर कुछ शहरों ने हाथ पांव मारे, लेकिन सफलता नहीं मिली। जांच में उजागर हुई कहानी बावन तोला व सवा लाख रूपए चुराकर बहु के भागने के मामले में पुलिस की जांच में उजागर हुआ कि वह फेस बुक के जरिए उदयपुरवाटी झुंझनु निवासी कैलाशचंद्र पुत्र रामअवतार से सम्पर्क में थी। फेसबुक पर हुई दोस्ती के चलते कैलाश के दो बार बाड़मेर आने का पता चला, लेकिन 27 मई को विवाहिता अकेली ही घर से निकली और जयपुर जाकर कैलाश से मिली। फिर वे दोनों इन्दौर, खण्डवा, अजमेर, आगरा, नासिक इत्यादि शहरों में गए और पुलिस से बचते रहे। पीहर पहुंचते ही पकड़ी गईससुराल से भागने के करीब तेरह माह बाद जून माह में विवाहिता अपने पीहर जैसलमेर पहुंची। उसके जैसलमेर आने की पुलिस को खबर लग गई। दस जून को पुलिस ने जैसलमेर से दस्तयाब किया और उसे बाड़मेर लाई। पूछताछ में उसने पूरी कहानी बयां की और करीब एक वर्ष तक महाराष्ट्र के नासिक में लिव इन रिलेशनशिप में रहने बात कही। इन्होंने शादी नहीं की। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। करीब डेढ़ माह तक जेल में रहने के बाद पीहर वालों ने उसकी जमानत दी और जैसलमेर ले गए। फिलहाल वह जैसलमेर में है। जयपुर से पकड़ा गया कैलाशविवाहिता के पकड़ में आने के बाद बावजूद उसका प्रेमी कैलाश पुलिस गिरफ्त से बचा रहा। बारह दिन पहले चौदह अगस्त को पुलिस ने उसे जयपुर से गिरफ्तार किया। फिर उसे रिमाण्ड पर लिया गया। उसकी निशानदेही पर 307 ग्राम सोना व 125 ग्राम चांदी बरामद की गई। मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। चोर के घर चोरीएक वर्ष तक नासिक में रहने के दौरान इस प्रेमी जोड़े के किराए के घर से सोने के बिस्किट चोरी हो गए। इन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बिस्किट बरामद किए और इन्हें सुपुर्द किए। लेकिन इनके पति पत्नी नहीं होने का पुलिस को पता ही नहीं चला। उस दौरान विवाहिता ने वहां पर ब्यूटी पार्लर में काम किया।प्यार की बुनियाद में झूठप्रेमी जोड़े की दोस्ती व प्यार की बुनियाद झूठ की बिनाह पर हुई। विवाहिता ने शादीशुदा व एक बच्चे की मां होने के बावजूद खुद को नि:संतान बताया। वहीं कैलाश ने शादीशुदा व दो बच्चियों का पिता होने के बावजूद खुद को कुंवारा ही बताया। उसने अपनी पत्नी को बड़े भाई की पत्नी बताया। इस झूठ से बुने प्यार से दोनों के परिवार बिखर गए।

Post a Comment

और नया पुराने