खुशखबरी, राजस्थान में जल्द होगी हजारों शिक्षकों की भर्ती

माउंट आबू। शिक्षामंत्री कालीचरण सराफ ने
कहा कि शीघ्र ही शिक्षकों के
रिक्तपदों को भरने के लिए नई
भर्ती की जाएगी।
सराफ शुक्रवार को यहां सर्किट हाउस में
मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में एक लाख
से अधिक शिक्षकों की कमी को देखते हुए टेट
समाप्त कर शीघ्र ही तीस हजार
शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
शेष कमी एक वर्ष के अंदर पूरी की जाएगी।
शिक्षकों के तबादले के लिए
विधायकों को कोई डिजायर नहीं दी है।
समानीकरण को देखते हुए आवश्यकतानुसार
तबादले होंगे। बिना किसी भेदभाव के यह
कार्य होगा।
सराफ ने कहा कि फीस के मामले में
निजी विद्यालयों की मनमानी कतई चलने
नहीं दी जाएगी। फीस निर्घारण
समिति की तय फीस नहीं मानने
वालों की मान्यता निरस्त की जाएगी।
उन्होंने कहा कि बिजली संकट के चलते
बिजली कटौती से पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट
आबू को मुक्त रखा जाएगा। यहां आने वाले
देशी-विदेशी सैलानियों की सुविधाओं
को ध्यान में रखते हुए 24 घंटे
बिजली आपूर्ति जारी रहेगी।

Post a Comment

और नया पुराने