विष्णुधाम सोनड़ी में जंभेश्वर मेला आज

धोरीमन्ना. जिलेकी धोरीमन्ना पंचायत
समिति मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर स्थित
विष्णुधाम सोनड़ी में 374वां जम्भेश्वर
मेला सोमवार को भरा जाएगा। जिसमें
लाखों पर्यावरण प्रेमी श्रद्धालु
जाम्भोजी की जय जयकार करते हुए
घी नारियल की आहुतियां देंगे। मेला कमेटी के
संयोजक भारमल खिलेरी ने
बताया कि भादवां की सोमवती अमावस्या
सोनड़ी में जम्भेश्वर मेला भरा जाएगा। मेले
की पूर्व संध्या को एक शाम भगवान
जाम्भोजी के नाम जागरण में महंत
स्वामी हरीदास, स्वामी रामानन्द के पवन
सानिध्य में बिश्नोई समाज के
जाम्भाणी साखी के प्रखंड संगीताचार्य
सीताराम लोमरोड रायसिंहनगर श्रीगंगानगर
ने आरती, साखी, भजन, कथाओं से
पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया। इस
दौरान मंदिर को आकर्षक सजाया गया। सुबह
8.30 बजे महंत स्वामी हरिदास महाराज,
स्वामी रामान्नद द्वारा शब्दवाणी के 120
शब्दों से यज्ञ एवं पाहल होगा जिसमें
पर्यावरण प्रेमी श्रद्धालु घी नारियल
की आहुतियां देंगे। इसके बाद निज मन्दिर में
175 वर्ष से प्रज्ज्वलित अखण्ड ज्योति के
दर्शन करेंगे। पर्यावरण प्रेमी श्रद्धालु
पक्षियों के चुगे का ढेर लगा देंगे। दोपहर एक
बजे बिश्नोई समाज सेवा समिति सोनड़ी एवं
गुरु जम्भेश्वर सेवक दल का खुला अधिवेशन
होगा जिसके मुख्य वक्ता आचार्य डॉ.
गोवर्धनराम शिक्षा शास्त्री होंगे। इस
दौरान जसवन्तसिंह बिश्नोई अध्यक्ष ऊन
विकास बोर्ड भारत सरकार,
सीतारामजी मांजू अध्यक्ष अखिल भारतीय
गुरु जम्भेश्वर सेवक दल मुकाम,
गुड़ामालानी विधायक लादुराम बिश्नोई,
सांचौर विधायक सुखराम बिश्नोई,
फलौदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई शिरकत
करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने