शिक्षक पात्रता परीक्षा जल्द करवाने की मांग

धोरीमन्ना. उपखण्डमुख्यालय के ग्राम
पाबूबेरा निवासी आरटेट अभ्यर्थी हनुमान
गोदारा ने राज्य के मुख्यमंत्री एवं
शिक्षामंत्री कालीचरण सर्राफ के नाम
ज्ञापन कार्मिक विभाग के मुख्य सचिव
को भेजा है।
ज्ञापन में बताया कि आरटेट के फार्म भरे छह
माह हो गए। लेकिन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
अजमेर प्रदेश में नई आरटेट परीक्षा आयोजित
नहीं करवा रहा है। इस कारण
हजारों बेरोजगार अभ्यर्थी इधर-उधर भटक रहे
हैं। आरटेट संबंधी मामले को सुलझाकर प्रदेश में
आरटेट के अंकों के आधार पर जल्द तृतीय
श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित
की जाए। नहीं तो बेरोजगार
अभ्यर्थियों की संख्या दिनों दिन
बढ़ती जाएगी। प्रदेश में प्रतिवर्ष
हजारों बी.एड. अभ्यर्थी एवं
बीएसटीसी अभ्यर्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने