धोरीमन्ना। कांस्टेबल भर्ती पद समाप्त करने का विरोध

 

धोरीमन्ना।  राज्यसरकार ने खान विभाग में एक हजार कांस्टेबलों के सृजित पद समाप्त कर दिए हैं। इस भर्ती के लिए गत वर्ष लिखित परीक्षा तय हो चुकी थी और केवल शारीरिक जांच होनी थी। परीक्षा में प्रदेशभर से हजारों युवक शामिल हुए थे, लेकिन पद समाप्त होने से युवा मायूस है। धोरीमन्ना पंचायत समिति मुख्यालय पर सामाजिक कार्यकर्ता नरेश राव के नेतृत्व में विरोध किया है।

शासन उप सचिव खान की ओर से खान एवं भू विज्ञान विभाग निदेशक को उक्त आशय का आदेश जारी किया था। इसमें कहा गया कि वित्त विभाग ने कांस्टेबलों के सृजित पद समाप्त करने का निर्णय लिया है। गत सरकार ने बजट में खान विभाग के लिए कांस्टेबल मिनरल प्रोटेक्शन फोर्स के एक हजार पद सृजित करने की घोषणा की थी।

गत वर्ष ही इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित हुई जिसमें प्रदेशभर से हजारों युवा शामिल हुए थे। इन आशार्थियों की केवल शारीरिक जांच होनी थी।आज धोरीमन्ना के कई अभ्यर्थियों ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। सामाजिक कार्यकर्ता नरेश राव ने चेताया कि अगर सरकार इस पर जल्द विचार कर कोई उचित निर्णय नहीं लिया तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने