जयपुर। युवाओं को मिलेंगे रोजगार के एक लाखअवसर, राजे ने किया प्रोजेक्ट का शुभारंभ

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को देश के पहले और सबसे बड़े महत्त्वाकांक्षी आजीविका स्किल प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। प्रदेश में इस प्रोजेक्ट के लिए 398 करोड़ रुपए का वित्तीय प्रावधान किया गया है।
भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय और राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में इस प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के एक लाख ग्रामीण युवाओं को आधुनिक कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इनमें 34 हजार महिलाएं होंगी। पहले चरण में आरएसएलडीसी द्वारा चयनित एजेंसियों द्वारा सभी जिलों में कौशल विकास केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सीएमओ में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) के प्रबंध निदेशक गौरव गोयल एवं देश की 22 प्रतिष्ठित एवं अनुभवी एजेंसियों के प्रतिनिधियों के बीच प्रशिक्षण कार्यक्रम के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने इसके लिए राजस्थान को प्रथम राज्य के रूप में चुना है। राज्य में खुलेगी स्किल यूनिवर्सिटी मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले पांच साल में 15लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। इस दिशा में यह पहला ठोस कदम है। राज्य में पीपीपी मोड़ पर स्किल यूनिवर्सिटी स्थापित की जा रही है।


Post a Comment

और नया पुराने