सिवाना। शातिर नकबजन गिरफ्तार

सिवाना। स्थानीय पुलिस ने पादरू क्षेत्र के पंऊ गांव में गत महीनों हुई चोरी के एक मामले में जालोर जिले के कुख्यात नकबजन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 35 किलो तांबा बरामद किया।


थानाधिकारी सुमेरसिंह राठौड़ ने बताया कि गत 27 मार्चको गांव पंऊ के बस स्टेण्ड पर स्थित मांगीलाल पुत्र रामाराम की मोटर रिवाइडिंग की दुकान में से अज्ञात चोरों ने माल चुरा लिया था।इस मामले के पर्दाफाश को लेकर पादरू चौकी प्रभारी भाखरसिंह, कांस्टेबल घमंडाराम, कुलदीपसिंह, जामिन खां, गोविंद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गईथी। टीम ने सोमवार को उम्मेदाबाद जालोर से सुरेश कुमार पुत्र रावताराम मेगवाल को गिरफ्तार किया। जिन्हें मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया।न्यायाधीश ने उसे दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा।

 आला दर्जे का नकबजन

 पुलिस ने बताया कि सुरेश कुमार उर्फ सुरिया आला दर्जे का नकबजन है।जालोर पुलिस लम्बे समय से इसकी तलाश में है।इस पर आठ मुकदमे दर्ज है।यह विशनगढ़, तखतगढ़, सायला में एक दर्जन से अधिक चोरियों की वारदात को अंजाम दे चुका है।इसकी गिरफ्तारी से जालोर जिले में हुईकईचोरियों के राज खुलने की संभावना है।

Post a Comment

और नया पुराने