धोरीमन्ना। रविवार से जिले के तीन ब्लाॅकों में नशा मुक्ति शिविर


विधायक विश्नोई की पहल पर दानदाताओं और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से तीन ब्लाॅकों में मिलेगी सुविधा। 
धोरीमन्ना। गुड़ामलानी विधायक लाधूराम बिश्नोई के प्रयासों एवं पहल पर रविवार से जिले के तीन ब्लाॅकों में नशा मुक्ति शिविर लगाए जाएंगे। जिले के दानदाताओं और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इन शिविरों में राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क दवाओं की व्यवस्था की जाएगी। वहीं सरकारी चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। तहसील मुख्यालयों पर सात दिन तक चलने वाले इन शिविरों में विभागीय सेवाओं की स्वयं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. फूसाराम बिश्नोई मोनिटरिंगे करेंगे। सीएमएचओ डाॅ. बिश्नोई ने बताया कि गुड़ामलानी विधायक लाधूराम बिश्नोई ने इस संबंध में जिले के तीन ब्लाॅकों गुड़ामालानी, धोरीमन्ना व सिणधरी में नशा मुक्ति शिविर लगाने का प्रस्ताव दिया था। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीनों ब्लाॅकों में आठ जून से सात दिवसीय शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है। इन शिविरों की व्यवस्थाओं व अन्य सुविधाओं के लिए तीन स्थानीय दानदाताओं ने संपूर्ण सहयोग दिया है।

Post a Comment

और नया पुराने