बाड़मेर से मुंबई सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग

 

भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा ने क्षेत्रीय सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के मार्फत रेल मंत्री को पत्र भेजकर सीमांत जिला बाड़मेर से मुंबई के बीच सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग की।

चौपड़ा ने बताया कि बाड़मेर जिला राज्य के अंतिम छोर पर स्थित है। जिल मुख्यालय से उत्तरलाई हवाई अड्डा, गिरल प्लांट, मंगला पेट्रोलियम आदि नजदीक स्थित है। इन स्थानों के लिए गुजरात व महाराष्ट्र की कंपनियों का आवागमन बाड़मेर रहता है। इसके अलावा बाड़मेर का सूती कपड़ा उद्योग भी पूरे भारत में प्रसिद्ध है, जिसके लिए भी व्यापारियों का आवागमन रहता है। वहीं जिले के बालोतरा, बाड़मेर, सिणधरी, समदड़ी, सिवाना, मोकलसर आदि स्थानों से बड़ी संख्या में परिवार अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, मुंबई, इचलकरजी, भीवड़ी आदि जगहों पर रहते हैं। इससे इनका आवागमन बना रहता है। इसके अलावा जिले के बालोतरा के पास स्थित विख्यात जैन तीर्थ नाकोड़ा, जसोल माता राणी भटियाणी, ब्रह्मधाम आसोतरा व खेड़ तीर्थ के लिए भी रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु बाहर से आते हैं। इन्हें दृष्टिगत रखते हुए बाड़मेर से मुंबई तक सीधी रेल सेवा शुरू की जाएं।

Post a Comment

और नया पुराने