बंद करो डोडा की मनुहार! नशा प्रवृति रोकने के लिए हर वर्ग प्रयास करें

नशा प्रवृति रोकने के लिए हर वर्ग प्रयास करें

                           डोडा की अनियमितता से नशेड़ी परेशान

चौहटन। उपखंड मुख्यालय पर सरकारी डोडा पोस्त की दुकान पर डोडा की अनियमित सप्लाई के कारण नशेडिय़ों का हाल-बेहाल है। नशेडिय़ों की सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। लोगो ने बताया कि चौहटन मुख्यालय पर स्थित सरकारी डोडा पोस्त की दुकान पर रोजाना सप्लाई नहीं आ रही है। एक दिन छोड़ कर एक दिन सप्लाई होने से नशेड़ी परेशान है। ढाई सौ ग्राम की जगह दो सौ ग्राम की पैकिंग दी जा रही है। लाइसेंस धारकों से भी आठ सौ रुपए वसूल रहे हैं। नशेडिय़ों ने बताया कि ठेका कर्मचारी लपकों से मिलीभगत कर एक ही व्यक्ति को पांच किलो डोडा पोस्त दे देते है। लाइन में खड़े रहने वालों को डोडा पोस्त नहीं मिल रहा।

भियाड़ . माताजी की भाखरी के लोगों ने एकजूट होकर एक जाजम पर बैठ नशा न करने का संकल्प लिया। युवा पीढ़ी व महंगाई को देखते हुए माताजी की भाखरी में किसी भी विवाह, मृत्यु, रेवाण, वार-त्योहार, अफीम, शराब, डोडा की मनुहार तक नहीं करेंगे। नशा प्रवृत्ति के लिए ढाणी वासियों को पाबंद किया। इस दौरान देदाराम, खंगारराम, भूराराम, लुंभाराम, राजूराम , खेमाराम, बालाराम व सरूप गोदारा आदि मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने