बाड़मेर।तेल-गैस में ऊंची छलांग लगाने की तैयारी में बाड़मेर

बाड़मेर।  तेल और गैस के उत्पादन में बाड़मेर लंबी छलांग लगाने की तैयारी में है। बाड़मेर में अभी कच्चे का तेल उत्पादन दो लाख बैरल प्रतिदिन (बीपीडी) हो रहा है, जिसके तीन लाख बीपीडी करने की प्रक्रिया तेजी से जारी है। केंद्र और राज्य में सरकारों की कड़ी से कड़ी मिली होने के कारण मंजूरी के सकारात्मक संकेत है।

केयर्न इंडिया ने इसके लिए तैयारी तेज कर दी है। अनुमति के साथ केंद्र की ओर से उत्पादन के साथ खरीदारों का निर्धारण भी किया जाएगा। जिला में गैस के भी पर्याप्त भंडार हैं, इसे देखते हुए ही जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र में गैस टर्मिनल बनाने की तैयारी की जा रही है। यहां 25 करोड़ घन फीट गैस प्रतिदिन उत्पादन का प्लांट लगाया जाएगा। गैस के भंडारों को देखते हुए ही केयर्न सिटी गैस सप्लाई में भागीदारी के लिए इच्छा जाहिर कर चुका है।

गैस का टर्मिनल बनेगा

ऐसे बढ़ेगी आय

मांग में हिस्सेदारी

24 करोड़ रोजाना मिलेंगे

ऐसे बढ़ेंगे भंडार

अच्छी खबर

क्रूड ऑयल की उत्पादन 3 लाख करने की कवायद, गैस के लिए गुड़ामालानी में टर्मिनल बनाने का प्लान, तेल उत्पादन बढऩे पर राज्य सरकार को रोजाना मिलेगा 22 से 24 करोड़

Post a Comment

और नया पुराने