केशूभाई हो सकते हैं राजस्थान के राज्यपाल!

अहमदाबाद। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल (86) राजस्थान के अगले राज्यपाल हो सकते हैं। कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी जाने वाले पटेल को मोदी राज्यपाल के रूप में नियुक्त कर तोहफा दे सकते हैं। ऎसा बताया गया है कि एनडीए सरकार राजस्थान की राज्यपाल मार्गेट अल्वा को हटा सकती है। इसी बीच अल्वा ने मंगलवार को मोदी से मुलाकात की। ऎसे संकेत मिल रहे हैं कि अल्वा की जगह केशूभाई को इस पद पर नियुक्त किया जा सकता है। पड़ोसी राज्य में राज्यपाल के तौर पर नियुक्त करने के संकेत तब मिले थे। जब मोदी ने मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के शपथग्रहण समारोह में मंच के सामने बैठे केशूभाई पटेल के पास खुद जाकर अपने हाथ से उठाकर उन्हें मंच तक अपने साथ पहुंचाया था। साथ ही लोकसभा चुनाव में भारी सफलता के बाद मोदी केशूभाई पटेल मिलने पहुंचे थे। केशूभाई ने भी अपनी विनम्रता दिखाते हुए मोदी की तारिफ करते हुए कहा कि एक गुजराती को प्रधानमंत्री के पद पर देखना अच्छी बात है। लोकसभा व राज्यसभा सांसद के साथ-साथ छह बार विधायक रह चुके केशूभाई के एक पैर के घूटने का ऑपरेशन गत महीने हो चुका है वहीं दूसरे पैर के घुटने का ऑपरेशन अगले महीने होना है। घुटने की तकलीफ को देखते हुए उन्हें पड़ोसी राज्य के प्रथम नागरिक की कमान सौंपी जा सकती है। आरएसएस के प्रचारक रह चुके केशूभाई ने वर्ष 2012 में राज्य विधानसभा चुनाव के पहले गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) बनाई और विसावदर विधानसभा सीट से जीत भी हासिल की। बाद में उन्होंने जीपीपी का भाजपा में विलय तक कर दिया। इसी वर्ष उन्होंने खराब स्वास्थ्य को देखते हुए विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। उनके पुत्र भरत पटेल भाजपा के नेता हैं।

Post a Comment

और नया पुराने