क्षेत्र मोटा, कर्मचारियों का टोटा


चितलवाना। जलदाय विभाग में कार्मिकों की कमी के चलते जलापूर्ति लड़खड़ा गई हैं।ऎसे में लोगो को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांवों के लोगो की प्यास बुझाने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से 18 8 गांवों के 25 क्षेत्रीय जलप्रदाय योजना, 16 गांवों के लिए 16 पनघट जलप्रदाय योजना संचालित हो रही है।लेकिन इन सभी योजनाओं के संचालन की जिम्मेदारी 178 कर्मचारियों की है।ऎसे में गांवों में जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो रही है।वहीं इन 178 कर्मचारियों की देखरेख का जिम्मा चार अधिकारी संभाल रहे है।टैंकरों से हो रही सप्लाईकई गांवों में आम चौहटे पर बने सरकारी जीएलआर जलापूर्ति के अभाव में सूखे पड़े है।ऎसे में लोगों को मीठे पानी के लिए रूपए देकर टैंकर मंगवाने पड़ रहे है।पद एक नजर मेंपद स्वीकृत रिक्तअ.अभियन्ता 1 0स.अभियन्ता 7 5क.अभियन्ता 6 5त.कर्मचारी 368 190 फैक्ट फाइलक्षेत्रीय जलप्रदाय योजना 25पनघट जलप्रदाय योजना 16 जलापूर्ति वाले कुल गांव 204कार्यरत फिल्ड कर्मचारी 178 पम्प हाऊस 167करवाया अवगत अधिकारियों वकर्मचारियों की कमी के चलते गांवों में जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो रही है। रिक्त पदों को लेकर हमने उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया हैं।-प्रहलाद मीणा, अधिशासी अभियन्ता, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सांचौर

Post a Comment

और नया पुराने