मोदी के शपथग्रहण के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा


नई दिल्ली। सोमवार को नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए राष्ट्रपति भवन और इसके आसपास सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर तीन स्तरीय सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से राष्ट्रपति भवन को 24 और 25 मई को जनता के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा आसपास के कार्यालयों को भी 26 मई को दोपहर बाद बंद करा दिया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा प्रबंध गणतंत्र दिवस के आयोजन पर किए जाने वाले इंतजाम से कहीं सुदृढ होंगे। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की नजर होगी। सुरक्षा के मुख्य इंतजाम पर दिल्ली पुलिस की पैनी नजर होगी लेकिन वायुसेना और सेना को भी इसमें शामिल किया गया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में अद्र्धसैनिक बल भी सुरक्षा प्रबंध में सहयोग करेंगे।"15-20 जून के बीच करेंगे मोदी की हत्या"मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी को बम से उड़ाने का धमकी भरा एक पत्र मिला है। पत्र मिलने के बाद स्टेशनों पर पुलिस ने सर्तक रहने के निर्देश दिए गए है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शुक्रवार को बताया कि बडौदा हाउस रेलवे प्रोटेक्शन फ्कोर्स मुख्यालय पर एक अंतर्राष्ट्रीय लेटर चिपका हुआ मिला है। जिसमें पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा का नाम लिखा है। लेटर गाजियाबाद रेलव स्टेशन एएन त्यागी के नाम है। उन्होंने बताया कि लेटर में भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बसपा सुप्रीमो मायावती की हत्या करने और गाजियाबद स्टेशन को 15 से 20 जून के बीच उड़ाने धमकी दी है।धमकी के बाद गाजियाबाद समेत महत्वपूर्ण स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस और जांच एजेसिंया पत्र की बारे में जानकारी जुटाने में लगी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी लखनऊ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ के साथ कई स्टशनों को उड़ाने की धमकी दी गई थी।

Post a Comment

और नया पुराने