बाड़मेर। एक ने आग लगाई, दूसरी टांके में कूदी


बाड़मेर।रामसर थाना क्षेत्र के बुकड़ गांव में एक विवाहिता ने आत्मदाह किया। ग्रामीण थाना क्षेत्र के सोमाणियो की ढाणी गेहूं में महिला ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। बुकड़ निवासी बच्चीदेवी (22) पत्नी हरीशकुमार ने बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे घर मे बने कमरे में स्वयं को बंद कर लिया और केरोसिन छिड़ककर खुद को आग लगा दी। कमरे से उठता धुंआ देखकर आस-पड़ौस के लोगों ने दरवाजा तोड़कर जलती हुई महिला का बाहर निकाला और महिला को बचाने का प्रयास किया। हादसे के समय विवाहिता के सास-ससुर घर से बाहर गए थे व पति जोधपुर काम के सिलसिले में जोधपुर होना बताया। बच्ची का विवाह दो माह पहले हुआ था। सूचना मिलने पर गागरिया से 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। ईएमटी रमेश मापुरी व पायलट करीमखां गंभीर अवस्था में महिला को लेकर राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर पहुंचे। अस्सी फीसदी से अधिक जल चुकी महिला ने दम तोड़ दिया। ग्रामीण थानाधिकारी मिठालाल ने बताया कि जमनादेवी (58 ) पत्नी रूगाराम निवासी सोमाणियों की ढाणी गेहूं ने बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे घर के पास बने पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुुपुर्द किया। परिजनों ने बताया कि जमना का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 

Post a Comment

और नया पुराने