सांचौर। पारा 43.2 डिग्री, डोडा के लिए महिलाओं की कतार

 

सांचौर। डोडा-पोस्त के लिए महिलाओं की कतार...सुनकर चौंकना
लाजिमी है, लेकिन सांचौर स्थित डोडा-पोस्त की एक दुकान के बाहर लगी कतार इस बात की पुष्टि कर रही है। दरअसल, नेशनल हाइवे स्थित इस दुकान में मांग के अनुरूप डोडा-पोस्त की आपूर्ति नहीं होने से इन दिनों बंधाणी सुबह से ही कतार में लग जाते हैं। कुछ बंधाणी सुबह उठकर नहीं आ पाते तो उनकी एवज में घर की महिलाओं को कतार में लगने के लिए भेज देते हैं। और, महिलाएं भी घर के कामकाज छोड़ परिजनों की नशे की लत पूरी करने के लिए इस कार्य को सहज ही कर रही हैं।प्रदेश से उलट स्थितप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जहां महिलाएं नशाखोरी के विरोध में एकजुट होकर प्रदर्शन कर शराब व नशीले पदार्थो की दुकानों को बंद करवाने के लिए प्रयासरत हैं, वहीं यहां इसके उलट स्थिति है। गुरूवार को 43.2 डिग्री सेल्सियस तापमान में कतार में खड़े रहकर डोडा-पोस्त लिया।लत कर रही विवशअपने परिजनों की नशे की लत को पूरा करने के लिए बंधाणी ही नहीं महिलाएं भी कतार में खड़े रहकर डोडा-पोस्त लेने से गुरेज नहीं कर रही। दुकान पर भीड़ देखते हुए आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर आपूर्ति करवा रहे हैं। मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं मध्यप्रदेश में अफीम की खेती के लाइसेंस कम कर दिए हैं। ऎसे में क्षेत्र में डोडा की आपूर्ति कम हो रही है और मांग के अनुसार डोडा उपलब्ध नहीं हो रहा।- शैलेन्द्र, आबकारी थानाधिकारी सांचौर पारा 

Post a Comment

और नया पुराने