बाड़मेर। ग्राहक बनकर आई, चपत लगाकर गई

 
बाड़मेर शहर मे माणक हॉस्पीटल के सामने सत्यम ज्वैलर्स में दोपहर बाद तीन महिलाऐं ग्राहक बनकर पहुंची और सोने के आभुषण खरीदने की बात करते हुए दूकानदार की ऑख मे धुल डॉल कर लाखो के जेवरात चोरी कर ले गई मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रोज शहर मे माणक हॉस्पीटल के सामने सत्यम ज्वैलर्स मे दोपहर बाद तीन महिलाऐं ग्राहक बनकर पहुंची और सोने के आभुषण खरीदने की बात करते हुए दुकान पर बैठे बुजर्ग दुकानदार को अपनी बातो में उलझा कर दुकान में करीब तीन सौ ग्राम सौना पार कर दिया जिसका भाव आठ लाख से ज्यादा बताया जा रहा है दुकान पर जब मुख्य व्यापारी खाना खाकर लौटा और उसने अपने संदुक से सोने की पेटी नही देखने पर पुछा तो दुकान पर बैठे उसके पिता के पांवो तले जमीन खिसक गई और उसने तीन महिलाओं के बारे मे बताया। जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस को सुचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे मे विस्तार से जानकारी ली और तीन संदिग्ध महिलाओ के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
 
थार नगरी में विकास के साथ अपराध का ग्राफ भी बढता जा रहा है और आये दिन अपराधी नये नये तरीके अपना कर अपराध की घटनाओ को अंजाम दे रहे है बाड़मेर शहर में पहली बार ऐसी घटना सामने आई है जब किसी महिलाओ नें दुकान से लाखो रुपये का माल आंखो में धुल झोककर पार कर दिया । 

Post a Comment

और नया पुराने