बाड़मेर। 141 रूपए में अहमदाबाद!

बाड़मेर। बाड़मेर से यशवंतपुरम एक्सप्रेस में साधारण कोच लगे तो 141 रूपए में अहमदाबाद पहुंच जाएं। बाड़मेर के वाशिंदों के लिए यह बड़ी राहत होगी। निजी व रोडवेज बसों में इससे दुगुना किराया है।

यशवंतपुरम एक्सप्रेस 2 मई से प्रारंभ हो रही है। पूर्णतया एसी कोच इस गाड़ी में बाड़मेर से अहमदाबाद के प्रथम श्रेणी का किराया 1755 रूपए, द्वितीय श्रेणी का किराया 1045 रूपए व तृतीय श्रेणी एसी का किराया 733 रूपए प्रति यात्री है। 

अभी रोडवेज की एक बस

फिलहाल रोडवेज की एक बस बाड़मेर से संचालित हो रही है। टू बाई थ्री सीटर इस बस में 280 रूपए सीट किराया और स्लीपर का 385 रूपए अहमदाबाद तक का किराया है।

निजी बसों में किराया

बाड़मेर से अहमदाबाद के लिए निजी बसों में इस वक्त किराया सीटिंग का 300 रूपए, ऊपर स्लीपर का 400 व नीचे स्लीपर का किराया 600 रूपए है।

दो कोच लगने चाहिएं

 यशवंतपुरम एक्सप्रेस में दो साधारण व दो आरक्षित नॉन ए सी कोच लगने चाहिएं। इसके लिए हर स्तर पर पैरवी हो।- नवलकिशोर गोदारा,प्रवासी

साधारण कोच से राहत

साधारण कोच से ही आम आदमी को राहत मिलेगी। इसके लिए पैरवी होनी चाहिए। - किरण मंगल, सामाजिक कार्यकर्ता

अधिकतर यात्री साधारण

बाड़मेर से हारी- बीमारी और अन्य कार्य से बाड़मेर जाने वाले साधारण लोग ज्यादा है। उनके लिए एसी कोच बड़ी बात है। - रामसिंह बोथिया, मजदूर नेता

Post a Comment

और नया पुराने