बाड़मेर जिले के छह भाजपा विधयाको ने भरी हुंकार,निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे जसवंत सिंह

नई दिल्ली/जयपुर/बाड़मेर। भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने बाड़मेर सीट को लेकर अपनी ही पार्टी को धमकी दी है।

सूत्रों के अनुसार बाड़मेर से टिकट मांग रहे जसवंत सिंह ने टिकट न देने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है।
वहीं, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश नेतृत्व यहां से कर्नल सोनाराम को टिकट देना चाहता है। गौरतलब है कि सोनाराम दो दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए कर्नल सोनाराम की बाड़मेर सीट से प्रबल दावेदारी मानी जा रही है। इस सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह भी दावेदारी जता रहे हैं।

इस संबंध में सिंह ने 24 मार्च को नामाकंन दाखिल करने की घोषण भी कर दी है। जसवंत सिंह की दावेदारी के चलते ही बुधवार को घोषित लिस्ट में बाड़मेर सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई। जसवंत सिंह को टिकट देने का समर्थन बाड़मेर जिले के छह भाजपा विधायक भी कर रहे हैं। 

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने