बाड़मेर। 70 लाख रुपए ही खर्च कर सकेंगे लोकसभा प्रत्याशी

बाड़मेर। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी के लिए खर्च का दायरा 70 लाख रुपए निर्धारित किया है। इसके लिए व्यय आब्जर्व समय-समय पर खर्च की निगरानी रखेंगे। साथ सामान्य वर्ग से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी को फॉर्म फीस के रूप में 25 हजार रुपए व एसी, एसटी प्रत्याशी को 12,500 रुपए की डीडी संलग्न करनी होगी। साथ ही नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के दौरान तीन वाहनों से अधिक वाहनों के इस्तेमाल पर भी पाबंदी लगाई गई है। ऐसी स्थिति में अतिरिक्त वाहनों का खर्च चुनाव खर्च खाते में जोड़ा जाएगा। प्रत्येक प्रत्याशी अपने अधिकतम चार नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकेगा।

15 सहायक बूथ बनाए

लोकसभा चुनाव के लिए कुल 2034 बूथों के अलावा 15 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक मतदान केंद्रों का चयन कर सूची चुनाव आयोग की हरी झंडी के लिए भेज दी है।
एक घंटा मतदान का समय बढ़ाया
लोकसभा चुनाव के लिए इस बार मतदान के समय में एक घंटा इजाफा किया गया है। जहां पहले सुबह 7 से 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया रहती थी, लेकिन इस बार इसे एक घंटा बढ़ाते हुए सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
तीन व्यय पर्यवेक्षक बाड़मेर पहुंचे
निर्वाचन आयोग नई दिल्ली ने लोकसभा चुनाव को लेकर बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के लिए तीन व्यय पर्यवेक्षक बाड़मेर भेजे है, जो गुरुवार को बाड़मेर पहुंच गए। जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाश एटूरू ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर, शिव एवं चौहटन के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव ((आईसी एंड सीईएस)) का प्रवास स्थल सर्किट हाउस बाड़मेर के कमरा नंबर 14 है, उनके मोबाइल नंबर 08826739595 व 08764035546 है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर, बायतु, पचपदरा, सिवाना व गुड़ामालानी के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक निलांजन कुमार ((आईसी एंड सी ईएस)) का प्रवास स्थल सर्किट हाउस बाड़मेर के कमरा नंबर 13 है तथा उनके मोबाइल नंबर 09958008882 व 08764035545 है। लोक सभा आम चुनाव के दौरान किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी अथवा आम जन चुनाव संबंधी समस्याओं, शिकायतों तथा सुझावों के लिए पर्यवेक्षकों से दूरभाष नंबर अथवा व्यक्तिगत संपर्क कर सकेंगे।

अब तक 13 प्रत्याशियों ने प्राप्त किए फॉर्म

लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक 13 प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए है। जिसमें पहले दिन 7 व दूसरे दिन 6 फॉर्म शामिल है। फार्म प्राप्त कर जमा करने की अंतिम तिथि 26 मार्च 2013 को 3 बजे तक निर्धारित की गई है।
गुरुवार को मांगीलाल पुत्र राजूराम गौड़ ने आप पार्टी से, रमेश मोसलपुरिया पुत्र हरजीराम, पेमाराम पुत्र उत्तमा राम, अनिल गौड़ पुत्र शंकरलाल, मदन मोहन पुत्र भंवरलाल मेघवाल, सतीशचंद्र पुत्र रघुनाथमल मेघवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए। वहीं दूसरे दिन भी कोई नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने