77 साल बाद पूर्व राजपरिवार में गूंजी किलकारी

 
बाड़मेर - 
रियासतकाल में बाड़मेर राजघराने में रावत उम्मेदसिंह के जन्म पर थाली बजी थी। लेकिन इसके बाद राजपरिवार में किलकारी गूंजने का बेसब्री से इंतजार रहा। शुक्रवार को स्व. उम्मेदसिंह के उत्तराधिकारी व बाड़मेर के रावत त्रिभुवन सिंह को पुत्र रत्न की प्राप्ति से खुशी की लहर छा गई। इस मौके पर अस्पताल में मरीजों को फल बांटे गए। शहर के विभिन्न मोहल्लों में लोगों ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया।पूर्व राजपरिवार में किलकारी गूंजने की खुशखबरी मिलने पर राजपूत युवा संगठन के तत्वावधान में भाजपा जिलाध्यक्ष मेजर पर्बतसिंह व महेन्द्र सिंह तारातरा के नेतृत्व में राजकीय अस्पताल में मरीजों को फल वितरित कर युवराज की दीर्घायु की कामना की गई। संगठन के आवड़सिंह सोढ़ा ने बताया कि इस मौके पर रतनसिंह बाजार, स्टेशन रोड, राय कॉलोनी, सरदारपुरा, इंद्रा कॉलोनी, गांधी नगर में लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठाकर बधाई दी। उन्होंने बताया कि रावत त्रिभुवन सिंह सपरिवार जोधपुर में है। उनके बाड़मेर आगमन पर भव्य रूप से स्वागत किया जाएगा। इस मौके पर पहाड़सिंह, किसान नेता स्वरूपसिंह आगोर, देवेन्द्र सिंह, निरंजनसिंह, तनवीरसिंह, विजयसिंह, तेजपालसिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने