नहरी पानी का वादा पूरा करूंगा : बिश्नोई

सिणधरी- गुड़ामालानी विधायक लादूराम बिश्नोई ने धन्यवाद यात्रा के दौरान शनिवार को छोटू, नोखड़ा, आडेल, कोशलू , निंबलकोट, धोलानाडा ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की एवं ग्रामीणों से रूबरू होकर समस्याएं सुनी।
इस दौरान विश्नोई ने कहा कि नर्मदा नहर का पानी गुड़ामालानी क्षेत्र के लोगों को प्राथमिकता के साथ देने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही सिंचाई की व्यवस्था के बेहतर प्रबंध किए जाएंगे। किसानों को समय पर बिजली, पानी, रोजगार दिए जाएंगे। ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने खनिज मंत्री कैलाश मेघवाल से फोन पर बात कर बजरी के बढ़े हुए दामों पर अंकुश लगाने की बात की। ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहा कि बजरी के भाव डेढ़ से दो गुने हो गए। जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। विश्नोई ने कहा कि सरकार एक वर्ष में पांच लाख बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरियां देगी।
सभा के दौरान गोमा राम लेगा, कौशला राम मूढ़, अमरा राम बेनीवाल, नगाराम मंगले की बेरी, ठाकराराम कालीराणा, धन्नाराम चौधरी, मेहराराम चौधरी, पनाराम लेगा, प्रभुराम चौधरी, नगाराम सियाग, देवाराम पोटलिया 
उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने