फिर भी नहीं हो रही कार्रवाई

रामदेवरा। गांव से प्रतिदिन निकलते ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध पुलिस व परिवहन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते वाहन चालकों के हौसले बुलंद हो रहे है। गांव में हो रही यात्रियों की अच्छी आवक से अधिक कमाई करने के लालच में वाहन चालक न केवल अपने वाहनों में ठूंस-ठूंस कर सवारियां भर देते हैं बल्कि यात्रियों की जान जोखिम मे डालकर उन्हें छतों पर बिठाकर देते हैं।

इतना ही नहीं कुछ यात्री जगह नहीं मिलने की स्थिति में वाहन के पीछे लगी सीढ़ी पर लटक जाते है। ऎसे वाहनों में अधिकांश वाहन ऎसे है, जिन्हें माल वाहन का परमिट मिला है। इनमें लोडिंग वाहन, जिसमें पिकअप, बोलेरो, ट्रैक्टर, ट्रक आदि वाहनों का धड़ल्ले से संचालन किया जा रहा है। इन वाहनों से कभी किसी बड़ी दुर्घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। दूसरी तरफ पुलिस व परिवहन विभाग की ओर से इन वाहन चालकों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने