बजरी : लीज होल्डरों ने भराई की दर घटाई, अब सरकार की बारी

जयपुर- बनास क्षेत्र में बजरी के खनन से जुड़े लीज होल्डरों ने चौतरफा दबाव को देखते हुए शनिवार को भराई की दरें एक से दो हजार रुपए तक कम कर दीं, लेकिन बजरी फिर भी सस्ती नहीं हुई। लीज होल्डर ट्रक में 400 से 600 फीट बजरी भराई के अब एक हजार रुपए कम लेंगे। इससे 'यादा भराई पर 2 हजार रुपए कम किए हैं। यह भी तय किया गया कि इन दरों में ट्रक की क्षमता के अनुसार ही बजरी भरवाई जा सकेगी। शनिवार को बजरी के भाव 32 से 34 रुपए प्रति फीट से घटकर 28 से 29 रुपए प्रति फीट पर तो आए, मगर दो महीने ये 18 से 20 रुपए प्रति फीट थे। अब भी प्रति फीट 10 रु. 'यादा वसूले जा रहे हैं।
खान मंत्री कैलाश मेघवाल ने 'यादा दरें लेने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। वाजिब दर क्या? यह स्पष्ट नहीं किया। टोंक में बजरी भराई दर पर अजमेर डिविजनल कमिश्नर रामखिलाड़ी मीणा ने शनिवार को अधिकारियों की मीटिंग ली। इसमें बजरी भराई अधिक लेने पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

Post a Comment

और नया पुराने