नए साल के मौके पर जयपुर को मिलेगा नया कमिश्नर!

जयपुर। नए साल के मौके पर राजधानी जयपुर को नया कमिश्नर मिल सकता है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अलग-अलग बैच के आईपीएस अधिकारियों को नए साल के मौके पर पदोन्नति का तोहफा दे सकती हैं। पदोन्नति के साथ ही मंगलवार देर रात तक पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल करने की तैयारी है। जयपुर पुलिस कमिश्नर भूपेंद्र दक मंगलवार को पदोन्नत होकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनेंगे। इसके साथ ही शहर को नए साल पर नया कमिश्नर मिल सकता है।पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी और जयपुर पुलिस कमिश्नर भूपेन्द्र दक व उनके बैच को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नति मिलेगी। वहीं 1981 बैच के आईपीएस अधिकारियों जिनमें मनोज भट्ट, नवदीप सिंह, एसएन जैन और जसवंत संपतराम की भी महानिदेशक के पद पर पदोन्नति के लिए स्क्रीनिंग हो चुकी है। इनमें से एक को आज पदोन्नत किया जा सकता है।

इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक से उप महानिरीक्षक, उपमहानिरीक्षक से महानिरीक्षक और महानिरीक्षक से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पदों पर पदोन्नति को हरी झंडी मिलेगी। सभी श्रेणियों में करीब दो दर्जन अधिकारियों को पदोन्नत किया जाएगा। वहीं राज्य सरकार जल्द ही जिला कलक्टरों के तबादले कर सकती है, इसके लिए पूरी कवायद हो सकती है। लेकिन इससे पहले सरकार को मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम के चलते चुनाव आयोग से अनुमति लेनी होगी।

Post a Comment

और नया पुराने