नम आंखों से संदीप को विदाई

बीकानेर। शहर के अंदरूनी क्षेत्र में सोमवार की सुबह सन्नाटा पसरा हुआ था, हजारो लोगो की उपस्थिति सिर्फ एक दूसरे को आंखो से ढ़ाढ़स बधां रहे थे। आवाज की दुनिया में अपना नाम रोशन करने वाला बीकानेर का लाडला संदीप आचार्य सभी को छोड़कर चला गया। घर के अन्दर और बाहर सिर्फ विलाप सुनाई दे रहा था। अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए शहर के हर वर्ग के भाग से लोग इस दु:खद घड़ी में शामिल हुए। अल सुबह जैसे ही संदीप को लेकर एबुलेंस घर के बाहर पहुंची।

हर तरफ केवल चित्कार सुनाई दे रहा था। सांत्वना देने वालो का तांता लग गया था। घर के आस-पास लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। संकट की इस धड़ी में हर कोई बीकानेर के होनहार गायक के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहा था। अंतिम यात्रा घर से निकलने के बाद जिस रास्ते से गुजरी वहां पर सैकड़ों लोग नम आंखो से युवा गायक को श्रद्धाजंलि देने के लिए खड़ा था। संदीप को उनके चाचा के पुत्र नवीन आचार्य ने मुखाग्नि दी। शहरी क्षेत्र में दुकाने व प्रतिष्ठान बंद रहे। चौखूटी स्थित मुक्ति धाम में अंतिम विदाई देने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा।

समाज का हर वर्ग शामिल हुआ

संदीप की अंतिम यात्रा में बीकानेर का हर वर्ग शामिल होकर उससे श्रद्धाजंलि देने के लिए मुक्ति धाम स्थल पहुंचा। वहां पहुंचने वालों में राजनीति, कला, साहित्य, संस्कृति, उद्योग, चिकित्सक, अधिवक्ता, बुद्धिजीवी व समाजसेवा क्षेत्र से जुड़े लोग पहुंचे। इस घड़ी में महापौर भवानीशंकर शर्मा, पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद, वरिष्ठ कांग्रेसी जनार्दन कल्ला, डॉ तनवीर मालावत, भाजपा नेता सत्यप्रकाश आचार्य, अविनाश जोशी, राजस्थान अभिलेखाकार के निदेशक डॉ महेन्द्र खड़गावत, बेसिक स्कूल गु्रप के निदेशक नारायण व्यास, ज्योतिष जगत के राजेन्द्र व्यास, हरिनारायण व्यास, चन्द्रेश हर्ष, सारेगामा फैम राजा हसन, संस्कृतिकर्मी राजेन्द्र जोशी, एडवोकेट हीरालाल हर्ष, संभाग कांग्रेस प्रवक्ता गजेन्द्र सांखला, साहित्य जगत से जुड़े सरल विशारद, संजय पुरोहित, नदीम अहमद, चित्रकार बरकत अली, समाजसेवी जुगल राठी, व्यवसायी पदम सोलंकी, ईशा फिल्मस के निदेशक अमरनाथ सहित रंगकर्मी, स्थानीय गायक कलाकार राहुल जोशी, उद्घोषक, संगतकार शामिल हुए।

नालंदा पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में प्राचार्य राजेश रंगा, साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा, शाला स्टॉफ, विद्यार्थियों ने श्रद्धाजंलि दी। गंगा शार्दुल राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में दो मिनट का मौन रखकर तथा मोमबती जलाकर विद्यार्थियों को श्रद्धाजंलि दी। एबीवीपी के जमदेव शर्मा, रामगोपाल शर्मा, अमर कुमार शर्माए रामपुरिया जैन महाविद्यालय कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष वी पी सिंह लाखसर, प्राचार्य डॉ शुक्लाबाला पुरोहितए बिनानी कन्या महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य पी आर जोशी, गौरीशंकर व्यास व कॉलेज छात्रा,भाजपा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रेनू चौधरी, विमला मेघवाल, सुमन डूडी, लक्ष्मी मेघवाल, भागवती वर्मा ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धाजंलि दी । मोदी स्टार क्लब की ओर से जूनागढ़ के आगे मोमबत्ती जलाकर श्रद्धाजंलि दी।

माता वैष्णों देवी सेवा मण्डल संस्था कार्यालय में हरीश कपूर, किसन किराडू, शिवानी भाटी, अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद् युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी जी बिस्सा, प्रदेशाध्यक्ष जयनारायण बिस्सा, जिलाध्यक्ष अनिल जोशी ने संदीप के निधन को समाज के लिये अपूरणीय क्षति बताया।

एवरग्रीन म्युजिकल गु्रप के कुमार महेश, गिरधर किराडू , पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच कार्यालय में वेद प्रकाश चर्तुवेदी, सुनील बांठिया, त्रिलोक सिंह , जय हिन्द समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष फिरोज गौरी, सब्जी फल विक्रेता ठेला यूनियन के अध्यक्ष मुरलीधर सर्वटा, युधिष्ठर सिंह भाटी, न्यू उपाभोक्ता समिति के अध्यक्ष मधु व्यास, कॉटूननिस्ट अनूप गोस्वामी, फ्रीडम फाइटर यूथ क्लब के अध्यक्ष बजरंग भादाणी, करणीकृपा मीडिया सर्विसेज के वीरेन्द्र सिंह हाडलां, भाजपा के विजय आचार्य, गोविन्द सिंह कच्छावा, राजेश गहलोत, गोपाल आचार्य, अखिल भारतीय विकास मंच के डॉ रामकिशन गोयदान, शिवरंजनी कला संस्थान के ज्योतिप्रकाश रंगा, विप्र फाउण्डेशन के सुशील कौशिक, सद्भावना संगीत कला केन्द्र के इकरामूदन कोहरी, मल्हार कला केन्द्र के विजयसिंह शेखावत, कुमार महेश, गोपाल सोनी, वाईएसएफ संगठन के राहुल जादूसंगत, निर्मल भाटी, मिथुन चांवरिया,अमन कला केन्द्र के एम रफीक कादरी, एल के गोवस्वामी, एफ के पिक्चर्स के फिरोज गौरी आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

संदीप के पिता ने संभाला परिवारजन को

संदीप को मुखाग्नि के समय अंतिम बार रूबरू होते समय उनके पिता, भाई, चाचा, ससुर अपने को संभाल नहीं पा रहे थे। उनको संभालने के लिए समाज के लोग आगे बढ़े। पिता विजय आचार्य ने हिम्मत दिखाते हुए अपने चाचा, ताऊ तथा परिवारजन को ढ़ाढस बंधा रहे थे कि ईश्वर के आगे किसी का बस नही है।

अधूरे एलबम को पूरा करूंगी

संदीप के साथ एलबम में काम करने वाली कोलकाता की गायिका झिमली अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बीकानेर आई। उन्होंने ने कहा कि संदीप के साथ जो एलबम रिकॉर्ड हो रहा था। उससे पूरा करके संदीप को श्रद्धांजलि देंगी।

झिमली गायिका

बीकानेर के लाडले गायक संदीप ने जो बीकानेर का नाम रोशन किया है वो कभी भी भुलाया नही जा सकता है। उन्होंने बॉलीवुड जगत में बीकानेर का परचम फहराया। वे युवाओं के प्रेरणास्त्रोत रहेंगे। सिद्धी कुमारी, विधायक बीकानेर पूर्व

वकीलों ने अदालती कार्य स्थगित रखा

दक्षिण अफ्रीकी नेता नेल्सन मंडेला, केन्द्रीय श्रम-रोजगार मंत्री शीशराम ओला और इण्डियन आईडल-2 विजेता संदीप आचार्य को सोमवार को बीकानेर के वकीलों व न्यायिक अधिकारियों ने संयुक्त श्रद्धांजलि दी। बार एसोसिएशन ने पुराने बार रूम में संयुक्त शोकसभा का आयोजन किया था। बार अध्यक्ष किशोरसिंह, सभापति आरकेदास गुप्ता, उपाध्यक्ष डाक्टर मोहनलाल शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता दाऊलाल पुरोहित, अक्षयचंद्र गोदारा व दामोदर शर्मा समेत कई न्यायिक अधिकारी व वकील शोकसभा में मौजूद थे। बाद में बार अध्यक्ष ने अदालती कार्य स्थगित रखने का नोटिस जारी कराया।

राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से राजकीय डूंगर महाविद्यालय परिसर में केन्द्रीय शीशराम ओला व इंडियन आइडल-2संदीप आचार्य के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा में रूकटा के डॉ. एनके व्यास, डॉ. आरके सक्सेना, डॉ. नरेन्द्रनाथ, डॉ. मोहम्मद हुसैन आदि ने श्रद्धांजलि दी।

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने