Reliance Jio का बेहद किफायती प्लान, 3.5 रु तक में मिलेगा 1 जीबी डेटा

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने किफायती डेटा प्लान के लिए काफी पसंद की जाती है। जियो के पास काफी सस्ती कीमत वाले डेटा प्लान मौजूद हैं। पर क्या आप क्या जानते हैं कि जियो के कुछ प्लान ऐसे हैं जिनमें आपको 3.5-4 रुपये तक की कीमत पर 1 जीबी डेटा मिलेगा। यहां हम आपको जियो के ऐसे ही प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको 3.5 रु तक में 1 जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी के इस दमदार प्लान की वैलिडिटी भी 84 दिनों की है। ये प्लान उन लोगों के लिए एक दम बेस्ट है जो हर महीने रिचार्ज के झंझट से बचना चाहते हैं। प्रमुख प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों में जियो का ये प्लान एयरटेल और वोडाफोन के मुकाबले भी काफी सस्ते में डेटा देता है। आइए जानते हैं जियो के इस प्लान के बारे में।
599 रुपये में रोज मिलता है 2 जीबी डेटा

रिलायंस जियो के जिस प्लान की बात हम कर रहे हैं उसकी कीमत 599 रुपये है। जियो के 599 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। प्लान में आपको 84 दिन तक रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। यानी पूरे पैक की अवधि में आपको 168 जीबी डेटा मिलेगा। 168 जीबी डेटा के लिए आपको 599 रुपये खर्च करने होंगे। इस लिहाज से आपको 1 जीबी डेटा केवल 3.57 रुपये में मिलेगा। खास बात ये है कि यह जियो के किसी भी अन्य प्लान से सबसे सस्ता है। सिर्फ डेटा ही नहीं आपको इस प्लान में जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्कों के लिए 3000 मुफ्त मिनट मिलेंगे। साथ ही इस प्लान में रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं।

ये भी है सस्ता ऑप्शन

जियो का इससे थोड़ा ही महंगा (रोजाना के खर्च के हिसाब से) एक और बेहतर प्लान है। जियो का 349 रुपये वाला प्लान आपको 28 दिन तक रोज 3 जीबी डेटा देता है। यानी आपको 349 रु में कुल 84 जीबी डेटा मिलेगा। इस लिहाज से आपके लिए 1 जीबी डेटा की कीमत आएगी 4.15 रुपये। ये फाएदे का सौदा है क्योंकि जियो सहित बाकी कंपनियों के कुछ प्लानों में 1 जीबी डेटा की कीमत 60 रुपये से अधिक तक हो सकती है। 349 रुपये के रिचार्ज में आपको 28 दिन के लिए जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा बाकी नेटवर्कों के लिए 1000 मुफ्त मिनट मिलेंगे। साथ ही आपको रोज 100 मुफ्त एसएमएस भी मिलेंगे।

जियो के 2 किफायती प्लान

जियो के 2 और भी किफायती प्लान हैं। इनमें पहला है 129 रुपये का, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की है। इस प्लान में कुल 2 जीबी डेटा मिलता है। साथ ही जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से बाकी नेटवर्कों के लिए 1000 मुफ्त मिनट और कुल 300 एसएमएस भी मिलेंगे। जियो का लंबी अवधि वाला किफायती प्लान है 1299 रुपये का जिसकी वैलिडिटी 336 दिनों की है। ये प्लान किफायती इसलिए है क्योंकि इतनी लंबी अवधि वाले प्लान अधिकतर 2000 रुपये के आस-पास के हैं। जियो के इस प्लान में कुल 24 जीबी डेटा, जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट, जियो से अन्य नेटवर्कों के लिए 12000 मिनट और कुल 3600 एसएमएस भी मिलेंगे।


Post a Comment

और नया पुराने