Jio Mart की सर्विस इन शहरों में शुरू, जानें नंबर और खरीदारी की प्रक्रिया

नई द‍िल्‍ली: रिलायंस जियो ने अपने ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टन की टेस्टिंग शुरू कर दी है। याद द‍िला दें कि फेसबुक और रिलायंस जियो के बीच पिछले हफ्ते ही साझेदारी की डील हुई है जिसके तहत फेसुबक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी 5.7 बिलियन डॉलर यानी 43,574 करोड़ रुपये में खरीदी है।

इस डील के बाद जियो प्लेटफॉर्म्स, रिलायंस रिटेल और व्हॉट्सएप ने भी एक व्यापारिक साझेदारी का करार किया है। चूंकि व्हॉट्सएप भी फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी है और रिलायंस रिटेल के अंतर्गत जियो मार्ट आता है तो जियो प्लेटफॉर्म्स के साथ फेसबुक की डील के तहत जियो मार्ट ने अपनी सर्विसेज भी व्हॉट्सअप के जरिए देने की शुरुआत कर दी है।


Post a Comment

और नया पुराने