LIVE IND vs AUS women's T20 Live: ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी, हैट्रिक से चूकीं पूनम यादव

India vs australia  womens world cup t20 Live Cricket Score Match News Updates in hindi
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला - फोटो : अमर उजाला

खास बातें


India vs Australia women's t20  world cup Live Cricket Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी महिला टी-20 विश्व कप के पहले मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिलाओं ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 133 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में कंगारू पारी भी शुरू हो चुकी है।

लाइव अपडेट

03:50 PM, 21-FEB-2020

ऑस्ट्रेलिया को दो ओवर में लगातार दो झटके

भारत के लिए स्पिनर्स कमाल कर रहे हैं। नौवें ओवर में गायकवाड़ ने जहां जहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान लेनिंग को निपटाया तो अगले ही ओवर में खतरनाक दिख रहीं एलिसा हेली को पूनम यादव ने बाहर भेजा। राजेश्वरी गायकवाड़ ने ओवर की तीसरी गेंद लेनिंग के बल्ले के बाहरी किनारे पर लगी और तानिया भाटिया ने कैच लपका। आठ गेंदों में पांच रन बनाकर लेनिंग आउट हुई। 10वां ओवर पूनम यादव लेकर आईं। चौथी गेंद पर एलिसा हेली ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और अगली ही गेंद पर वह पूनम को ही कैच थमा बैठी और 35 गेंदों में 51 रन बनाकर वापस लौटीं।
विज्ञापन
03:34 PM, 21-FEB-2020

एक ओवर में तीन चौके

8वें ओवर में हेली ने मारे तीन चौके। रेड्डी को पहली, चौथी और पांचवीं गेंद पर हेली के बल्ले से तीन बेहतरीन शॉट निकले। ओवर से आए 15 रन। आठ ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 52/1, एलिसा हेली (40) और मेग लैनिंग (5)
03:28 PM, 21-FEB-2020

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा

शिखा पांडेय ने दिलाई भारत को पहली सफलता। दबाव महसूस कर रहीं मोनी एक लैंथ बॉल पर कट करना चाहती थी, लेकिन बैकवर्ड पॉइंट पर खड़ी गायकवाड़ ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। छह ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 33/0, एलिसा हेली (25) और मेग लैनिंग (1)
03:25 PM, 21-FEB-2020
पिछले तीन ओवर से आए 13 रन। पांच ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 30/0, बेथ मोनी (5) और एलिसा हेली (24)
03:11 PM, 21-FEB-2020
दूसरे ओवर में दो चौके के साथ आए 12 रन। गेंदबाजी थीं स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़। दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 17/0, बेथ मोनी (2) और एलिसा हेली (15)
03:09 PM, 21-FEB-2020

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू

भारत के लिए पहला ओवर लेकर आ रही है दीप्ति शर्मा। क्रीज पर बेथ मोनी और एलिसा हेली। इस ओवर से आए सिर्फ 5 रन। एक ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 5/0, बेथ मोनी (1) और एलिसा हेली (4)
03:05 PM, 21-FEB-2020

तीन स्पिनर्स के साथ उतरा भारत

133 रन कोई विशाल लक्ष्य नहीं है, लेकिन अगर भारतीय महिलाएं बेसिक पर भी टिकीं रहीं तो ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दे सकती हैं। गेंद बल्ले पर अच्छे से आ नहीं रही है और भारतीय प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर्स भी हैं, ऐसे में यह टीम इंडिया के लिए वापसी का सुनहरा मौका हो सकता है।
02:59 PM, 21-FEB-2020

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 133 रन का लक्ष्य

एक और किफायती ओवर। आखिरी ओवर में भी कोई बाउंड्री नहीं आई और न ही दीप्ति अपना अर्धशतक पूरा कर पाई। आखिरी 5 ओवर्स में भारतीय टीम की बेहद सुस्त और खराब बल्लेबाजी। शुरुआती चार ओवर के बाद जहां टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 40 रन था तो वही 100 रन तक पहुंचते-पहुंचते चार विकेट गिर गए। भारत का स्कोर: 132/4 दीप्ति शर्मा (49) और वेदा कृष्णामूर्ति (9)
02:54 PM, 21-FEB-2020
डेथ ओवर्स में एकबार फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी। 18वें और 19वें ओवर में क्रमश: 6 और 4 रन आए। क्या आखिरी ओवर में दीप्ति अपना अर्धशतक पूरा कर पाएगी? 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 115/4 दीप्ति शर्मा (45) और वेदा कृष्णामूर्ति (6)
02:49 PM, 21-FEB-2020
17वें ओवर में दो चौके के साथ 15 रन आए। अब भारतीय महिलाओं को ऐसे ही बड़े ओवर्स की तलाश है। 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 115/4 दीप्ति शर्मा (39) और वेदा कृष्णामूर्ति (2)
02:45 PM, 21-FEB-2020
17वें ओवर में दो चौके के साथ 15 रन आए। अब भारतीय महिलाओं को ऐसे ही बड़े ओवर्स की तलाश है। 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 115/4 दीप्ति शर्मा (39) और वेदा कृष्णामूर्ति (2)
02:40 PM, 21-FEB-2020

भारत को चौथा झटका

पिछले कुछ ओवर से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय महिलाओं को बांधे रखा था। आसानी से बाउंड्रीज नहीं आ रही थी। बढ़ते दबाव में जेमिमा रॉड्रिग्ज आउट। 33 गेंदों में 26 रन बनाकर वह पगबाधा आउट हुई। 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 100/4 दीप्ति शर्मा (27) और वेदा कृष्णामूर्ति (0)
02:35 PM, 21-FEB-2020
पिछले तीन ओवर में आए 19 रन। 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 89/3 दीप्ति शर्मा (21) और जेमिमा रोड्रिग्स (21)
02:20 PM, 21-FEB-2020
11वें ओवर में एक चौके के साथ आए सात रन। 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 70/3 दीप्ति शर्मा (12) और जेमिमा रोड्रिग्स (13)
02:15 PM, 21-FEB-2020

भारत के 10 ओवर पूरे

भारतीय टीम ने तेज शुरुआत के बाद एक के बाद एक विकेट गंवाए। यही कारण रहा कि ऑस्ट्रेलिया भी टीम के स्कोर पर लगाम लगाने में सफल रही। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 63/3 दीप्ति शर्मा (07) और जेमिमा रोड्रिग्स (11)   
02:03 PM, 21-FEB-2020

कप्तान हरमनप्रीत भी आउट

ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए भारत को तीन ओवर में लगातार तीन बड़े झटके दिए। सातवें ओवर की चौथी गेंद पर जोनासेन ने हिली के हाथों कप्तान हरमनप्रीत को आउट करवाया। आउट होने से पहले कौर ने पांच गेंदों में दो रन बनाए।
01:59 PM, 21-FEB-2020

शेफाली लौटी पवेलियन

तेज शुरुआत के बाद भारत को लगे दो बड़े झटके। टीम की सलामी जोड़ी लौटी पवेलियन। स्मृति मंधना के बाद शेफाली वर्मा भी आउट होकर पवेलियन लौट गई। आउट होने से पहले वर्मा ने 15 गेंदों में 29 रन बनाए। छह ओवर के बाद भारत का स्कोर: 46/2, हरमनप्रीत कौर (02) और जेमिमा रोड्रिग्स (02)   
01:53 PM, 21-FEB-2020

सनसनी शेफाली वर्मा

भारत की युवा शेफाली वर्मा 15 साल की उम्र में डेब्यू कर इतिहास रच चुकी हैं। 
 
01:50 PM, 21-FEB-2020

मंधना आउट

भारत की स्टार खिलाड़ी और अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधना एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौटीं। 
01:46 PM, 21-FEB-2020

शेफाली की तूफानी बल्लेबाजी

16 साल की शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तेजी से रन बटोरना शुरू किया है। शेफाली ने शट्ट के चौथे ओवर में चार चौके जड़कर 16 रन बटोरे। चार ओवर के बाद भारत का स्कोर: 40/0, स्मृति मंधना (10) और शेफाली वर्मा (29)
01:41 PM, 21-FEB-2020

शेफाली और मंधना की तेज शुरुआत

भारत की युवा 16 वर्षीय शेफाली ने अनुभवी मंधना के साथ मिलकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई है। दोनों ने मिलकर पिछले दो ओवर में 22 रन बटोरे हैं। तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर: 24/0, स्मृति मंधना (10) और शेफाली वर्मा (13)
01:35 PM, 21-FEB-2020

भारत: पहला ओवर

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मौली स्ट्रानो ने गेंदबाजी में शानदार शुरुआत की है। स्ट्रानो ने अपने पहले ओवर में मात्र दो रन दिए। भारत का स्कोर: 2/0, स्मृति मंधना (01) और शेफाली वर्मा (01)
01:30 PM, 21-FEB-2020

स्मृति और शेफाली क्रीज पर

दोनों ही टीमों का राष्ट्रगान हो चुका है और अब खिलाड़ी मुकाबले के लिए मैदान पर उतर चुके हैं। भारत की तरफ से स्मृति मंधना और शेफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला ओवर कर रही हैं मौली स्ट्रानो
01:29 PM, 21-FEB-2020

सचिन की शुभकामना

दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भारतीय महिला टीम को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
 

 
01:19 PM, 21-FEB-2020

ऑस्ट्रेलियाई टीम

मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, एश्ले गार्डनर, एलिसी पेरी, रैशेल हेन्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, डेलिसा किम्मिंस, मौली स्ट्रानो, मेगन शट्ट
01:16 PM, 21-FEB-2020

भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णामूर्ति, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड, शिखा पांडे, अरुंधती रेड्डी
01:07 PM, 21-FEB-2020

टॉस अपडेट

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि हरमनप्रीत कौर की नेतृत्व वाली टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी।
12:57 PM, 21-FEB-2020

स्टेडियम पहुंची दोनों टीम

महिला टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ी स्टेडियम पहुंच गए हैं। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं तो ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व मेग लेनिंग करेंगी।

Post a Comment

और नया पुराने