Diwali 2019 Date And Time : दिवाली कब है 2019 में, जानें शुभ मूहू्र्त, महत्व , पूजा विधि और दिवाली की कथा



Diwali 2019 Date And Time : दिवाली कब है 2019 में, जानें शुभ मूहू्र्त, महत्व , पूजा विधि और दिवाली की कथा Diwali 2019 Date And Time : आपको दिवाली 2019 की तिथि (Diwali 2019 Date) , दिवाली का शुभ मुहूर्त (Diwali Shubh Mahurat), दिवाली का महत्व (Diwali Importance), दिवाली की पूजा विधि (Diwali Pujan Vidhi) और दिवाली की कथा (Diwali Story) के बारे में नहीं जाता तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे...

Diwali 2019 Date And Time : दिवाली कब है 2019 में (Diwali Kab Hai 2019) , क्या है दिवाली 2019 तिथि (Diwali 2019), दिवाली 2019 का शुभ मुहूर्त (Diwali 2019 Subh Mahurat) ,क्या है दिवाली का महत्व (Diwali ka Mahatva) ,क्या है दिवाली की पूजा विधि (Diwali Ki Puja Vidhi), और क्या है दिवाली की कथा (Diwali ki Katha) अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे। शास्त्रों के अनुसार दिवाली (Diwali) के दिन भगवान राम (Ram) रावण (Ravan) का वध करके अयोध्या लोटे थे और अयोध्यावासियों ने उनका दीप जलाकर स्वागत किया था । जिसके कारण हर साल इस त्योहार (Diwali Festival) को दिवाली के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व अंधेरे पर प्रकाश की जीत, असत्य पर सत्य की जीत, बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग लक्ष्मी माता (Maa Laxmi), गणेश जी (Lord Ganesha) और धन के देवता कुबेर (Kuber) की पूजा-अर्चना करते हैं। अगर आपको दिवाली की तिथि (Diwali Tithi 2019) , शुभ मुहूर्त (Diwali Mahurat) , दिवाली का महत्व (Diwali Mathava), दिवाली की पूजा विधि (Diwali Pujan Vidhi) और दिवाली की कथा (Diwali Story) के बारे में नहीं जाता तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे तो चलिए जानते हैं दिवाली की तिथि , शुभ मुहूर्त, दिवाली का महत्व, दिवाली की पूजा विधि और दिवाली की कथा के बारे में

दिवाली 2019 तिथि (Diwali 2019 Tithi ) 27 अक्टूबर 2019 दिवाली 2019 शुभ मुहूर्त / दिवाली पूजन मुहूर्त 2019 (Diwali 2019 Subh Mahurat / Diwali Pujan Muhurat 2019) लक्ष्मी पूजा मुहूर्त – शाम 7 बजकर 15 मिनट से 8 बजकर 36 मिनट तक प्रदोश काल- शाम 6 बजकर 4 मिनट से 8 बजकर 36 मिनट तक वृषभ काल- शाम 7 बजकर 15 मिनट से 9 बजकर15 मिनट तक दिवाली 2019 चौघड़िया / लक्ष्मी पूजा चौघड़िया 2019 दोपहर शुभ पूजा मुहूर्त- 1 बजकर 48 से 3 बजकर 13 मिनट तक शाम शुभ, अमृत, चार पूजा मुहूर्त – शाम 6 बजकर 04 मिनट से 10 बजकर 48 तक

Post a Comment

और नया पुराने