ऑनलाइन शॉपिंग की धूम, दिवाली पर हर तीसरे व्यक्ति ने इंटरनेट से की खरीदारी


दिवाली शॉपिंग सीजन के दौरान भारतीय खरीदारों ने करीब 153 अरब रुपये खर्च किए.

लोगों में ऑनलाइन खरीदारी का क्रेज बढ़ रहा है. कपड़े, जूते हों या फ्रिज और टीवी लोग इंटरनेट से इनकी खरीद कर हैं. शानदार ऑफर और डील ऑनलाइन खरीदारी बढ़ने की बड़ी वजह हैं. दिवाली पर भी कुछ ऐसा ही हुआ. वीजा की रिपोर्ट के अनुसार, दिवाली फेस्टिव सीजन के दौरान हर तीन में से एक खरीद ऑनलाइन हुर्इ.

वीजा के विश्लेषण के मुताबिक, दिवाली शॉपिंग सीजन के दौरान भारतीय खरीदारों ने करीब-करीब 153 अरब रुपये (2.1 अरब डॉलर) खर्च किए. साल दर साल डेबिट कार्ड के मुकाबले क्रेडिट कार्ड से खर्च में अधिक रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है. कुल खर्च में क्रेडिट कार्ड की हिस्सेदारी आधी रही.



वीजा की रिपोर्ट कहती है कि फेस्टिव सीजन के दौरान औसत खर्च सामान्य हफ्ते के मुकाबले 1.48 गुना ज्यादा रहे. धनतेरस में यह रकम दोगुनी होकर 2,900 करोड़ रुपये हो गर्इ. यह त्योहार इस बार 5 नवंबर, 2018 को पड़ा था. लोग धनतेरस पर खरीदारी करना शुभ मानते हैं.

Post a Comment

और नया पुराने