बैंक कर्मचारियों की लापरवाही, रात को आते हैं ज्यादा रकम वाले

राजस्थान बाङमेर जिले के धोरीमन्ना में डाक ओर बैंक प्रशासन की मनमानी के चलते उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है पेंशन से लेकर छोटे-मोटे लेन देन के लिए कई-कई दिनों तक बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं, कई बार तो प्रशासन की मनमानी के कारण बिना काम हुए भी खाली हाथ बैरंग लौटना पड़ता है। दूर दराज से रकम को निकालने आए बुर्जग व महिलाएं भारी संख्या में तपती धूप में बैंक के बाहर खड़ी रही, जबकि बैंक के मैनेजर से लेकर कर्मचारी थोड़ा बहुत केश देकर उपभोक्ताओं को केश नहीं होना बताकर बैंक का गेट बंद कर देते हैं. जिसको लेकर लोग काफी परेशान रहे। लोगों का कहना है कि यह शाम को मिलीभगत से नोटों को बदला जा रहा हैं बैंक में कर्मचारी स्थानीय इलाके के होने के कारन अपने चेहतों को दिया जा रहा है, डाक में यह काम हो रहा हैं दो लाख रु बंदकर बदकर गया दलाल रूप कुछ कर्मचारी हैं जो अतिरिक्त शुल्क लेकर कुछ ही मिनटों में काम करते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने