मां-बाप ने छोड़ दी थी मासूम की आस, फिर हुआ अचानक चमत्कार

जालौर सांचौर जाको राखे सइयां मार सके न कोई यह कहावत सटीक देखने को मिली मंगलवार को जालोर जिले के सांचौर में.

सांचौर के परावा गांव में सुरेन्द्र का आठ साल का बच्चा नहर किनारे खेल रहा था, तभी गेंद नहर में जा गिरी. बच्चे ने गेंद को निकालने के लिए एक जुगाड़ बनाई. उसने रस्सी के सहारे गेंद को नहर से निकालने की कोशिश की इतने में उसका पैर फिसल गया और वह नगर में डूब गया.

सूचना पर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और गोताखोर की मदद से बच्चे की नहर में तलाश शुरू कर दी गई लेकिन वह नहीं मिल रहा था. ऐसे में लोगों की धड़कने बढ़ने लगी. धीरे-धीरे आधा घंटा बीत चुका था. बच्चे के माता पिता ने उसके जीवन की आस भी छोड़ दी थी कि इतने में गोताखोरों ने उसे बाहर निकाल लिया.

बच्चे को तुरंत सांचौर के तलेसरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टरों ने बच्चे के मुंह से डेढ़ लीटर के करीब पानी बाहर निकला. आपको जानकर खुशी होगी की आधे घंटे तक पानी में डूबने वाला बच्चा आखिरकार एक नई जिंदगी ले आया और वह पूरी तरह स्वस्थ है. डॉक्टरों का कहना है कि यह एक भगवान की देन हैं सिर्फ चमत्कार ही हो सकता है.

Post a Comment

और नया पुराने